30 को यवतमाल दौरे पर, विभिन्न दलों के पदाधिकारी राष्ट्रवादी में होंगे शामिल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुरुवार, 30 अक्टूबर को यवतमाल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उनके हस्ते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष वसंतराव घुईखेडकर ने सोमवार, 27 अक्टूबर को शासकीय विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में दी।
वसंत घुईखेडकर ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) शाहू, फुले और आंबेडकर की विचारधारा पर आधारित है। इसी विचारधारा को लेकर इस पार्टी की स्थापना हुई है। इसी कारण कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसमें शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है, जिनमें यवतमाल जिला भी अग्रणी है। कार्यकर्ताओं की सभा के बाद औपचारिक प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा।
राज्य उपाध्यक्ष वसंत घुईखेडकर ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रवीण देशमुख, जिन्होंने पहले कांग्रेस को अलविदा कहा था, वे भी इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस में पुनः शामिल होंगे। पत्रकार परिषद में विवेक देशमुख, नाना गाडबैले, क्रांती धोटे, योगेश धानोरकर, विराज घुईखेडकर, कैलास राऊत और अबोली देशमुख सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: किराएदारों ने मकान मालिक से मांगी 10 लाख की फिरौती, ‘बंटी-बबली’ के खिलाफ मामला दर्ज
अजित पवार का यह कार्यक्रम यवतमाल के समता मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले वे जिले में अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) से हुई क्षति का निरीक्षण करेंगे और इस विषय पर जिलाधिकारी के साथ चर्चा भी करेंगे। इसके पश्चात कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया जाएगा।