ट्रक में गौवंश (नवभारत फोटो)
यवतमाल. पांढरकवड़ा पुलिस ने मंगलवार 10 सितंबर की तडके अदिलाबाद में वाहनों से गौवंश की तस्करी होने की पक्की खबर मिलते ही पिंपलखुटी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर पांच वाहनों से 64 गौवंश को जीवनदान दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए पांच वाहन, 12 मोबाइल, 15,000 किलो गाय और भैंस का मांस सहित 1 करोड 22 लाख 93 हजार रुपयों का माल जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पांढरकवडा पुलिस को खबर मिली थी कि नागपुर से हैदराबाद की तरफ वाहनों में गौवंश की तस्करी हो रही है। नागपुर रोड से अदिलाबाद में गौवंश को कत्तलखाने ले जाया जा रहा है। यह खबर मिलते ही पिंपलखुटी चेकपोस्ट पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आयशर क्रमांक एमएच-40 सीडी-0811 को रोककर 14 गौवंश को छुडाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रामेश्वर वैंजने, पांढरकवडा थानेदार दिनेश झांबरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितीन सुशीर, पुलिस कर्मचारी प्रमोद जुनुनकर, मारोती पाटिल, सचिन काकडे, राजू बेलयवार, छंदक मनवर, राजू मुत्यालवार, गौरव नागलकर ने की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने नागपुर निवासी सफीर बेग मुस्ताक अहेमद, अब्दुल अशफाक अब्दुल अजीज कुरैशी और मो। सलीम कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरा आयशर नंबर एमएच-40 बीजी-9164 को रोककर 8 गौवंश को छुडाया। कार्रवाई में नागपुर निवासी फिरोज खान हनीफ खान, अहेफाज अहेमद महमूद कुरैशी, मो सलीम कुरैशी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसी तरह तीसरी कार्रवाई में ट्रक नंबर एमएच-40 एके-9061 को रोककर 15 हजार किलो गाय व भैंस का मांस कुल 30 लाख रुपयों का माल जब्त किया।
यह भी पढ़ें: पुसद में बाढ़ में बहे व्यक्ति का शव 5 दिन बाद मिला, खंडाला बुटी की घटना
इस मामले में नागपुर निवासी मो. आसीफ सैदन तुफानी, समीर खान शब्बीर खान और मध्यप्रदेश के सिवनी निवासी मिनाज खान अब्दुल जब्बार खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चौथी कार्रवाई में आयशर नंबर एमएच-40 सीटी-5445 से 8 गौवंश को छुडाया गया और नागपुर निवासी मोसीन कुरैशी मोबीन कुरैशी, शहाबुद्दीन अमरूद्दीन कुरैशी व गोंदिया जिले के गोरेगांव निवासी फैजान खालीद कुरैशी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: अतिवृष्टि का जनजीवन पर छाया संकट, वैनगंगा नदी में आयी बाढ़, नागपुर-तुलजापुर महामार्ग बंद
वहीं पांचवीं कार्रवाई में ट्रक नंबर एपी-29 टीए-8439 से 6 गाय और 28 बैलों को छुडाया गया। इस मामले में पुलिस ने तेलंगना के हैद्राबाद निवासी मोहंमद नवाज मो। मोईन, मोहंमद शमशोद्दीन, शेख रशीद शेख नूर और शेख समीर शेख नजीर के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पांचों कार्रवाईयों में पुलिस ने 64 गौवंश को छुडाया। वहीं 15 हजार किलो गौ व भैंस का मांस सहित पांच वाहन और 12 मोबाइल कुल 1 करोड 22 लाख 93 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया।