वाशिम. राज्य की अविकसित क्षेत्र के सड़कों के काम पूर्ण करने का प्रयास है. वाशिम इस पिछड़े जिले को विकास की राह में लाने के लिए जिले के सड़क विकास को बढ़ावा दिया जाएगा. यह प्रतिपादन सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने किया है. 23 मार्च को वाशिम-पुसद मार्ग के रेलवे फ्लाईओवर का ई-लोकार्पण किया गया़ इस अवसर पर वे बोल रहे थे़
वाशिम शहर के पुसद-वाशिम मार्ग के इस रेलवे फ्लाईओवर के निर्मिति के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपयों की प्रशासकीय मान्यता प्राप्त है़ इस काम पर 18 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च हुआ है. सन 2021-22 इस वर्ष में इस पुल के लिए 1 करोड़ 96 लाख रुपयों का प्रावधान किया है़ तो बाकी काम के लिए 2 करोड़ 12 लाख रुपए निधि का प्रावधान किया है.
मंत्री चव्हाण ने कहा कि विगत अनेक दिनों से प्रलंबित इस रेलवे फ्लाईओवर का काम पूर्ण होने से 23 मार्च को इस का लोकार्पण हो रहा है़ जिले के सड़क विकास के लिए निधि उपलब्ध किया जाएगा़ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ये मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने उत्कृष्ट दर्जे के काम करके उसे निर्धारित अवधि में ही पूर्ण करना चाहिए़
पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि, कोविड के कारण इस पुल का निर्माण कार्य करीब डेढ़ वर्ष प्रलंबित हुआ था. यात्री और नागरिकों की असुविधा टालने के लिए यह काम पूर्ण होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय समय पर सूचना दिए थे़ अभी इस पुल का काम पूरा हो गया है़ इसलिए 23 मार्च को यह पुल परिवहन के लिए खुला हो गया है. राज्य मार्ग केंद्रीय मार्ग निधि से यह पुल का निर्माण किया गया़ इस के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद भावना गवली का अभिनंदन किया.
सांसद भावना गवली ने कहा कि, इस पुल के लिए निधि उपलब्ध कराके लेना महत्वपूर्ण था़ इस रेलवे फ्लाईओवर के नक्शे तैयार करने का काम रेलवे के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने करने से पुल का नक्शा तैयार करने के लिए थोडा विलंब हुआ था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जिले के दौरे पर आए थे. उस समय उन्होंने इस पुल के लिए निधि उपलब्ध करने का मान्य किया था़ कोरोना के कारण करीब डेढ़ वर्ष पुल का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था. लेकिन आज इस रेलवे फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ है.
सांसद जाधव ने कहा कि वाशिमवासियों के लिए यह दिन खुशी का है. इस पुल से सभी वाहनधारकों के लिए सुविधा निर्माण हुई है. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अधीक्षक अभियंता नंदनवार व आभार प्रदर्शन कार्यकारी अभियंता वी. एन. मिठ्ठेवाड ने किया है. इस अवसर पर नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने की. इस अवसर पर सांसद भावना गवली, विधायक एड. किरण सरनाइक, विधायक अमित झनक आदि आनलाइन उपस्थित थे. कार्यक्रम में सांसद प्रतापराव जाधव, जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस., पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक स्वामी, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता दिनेश नंदनवार, रेलवे के सहायक मुख्य अभियंता निमजे व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता वी. एन. मिठ्ठेवाड आदि उपस्थित थे़