
प्रतापराव जाधव की कार का एक्सीडेंट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Samruddhi Mahamarg Accident: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव की गाड़ी एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना समृद्धि महामार्ग पर रिधोरा गांव के पास हुई। हादसे के समय केंद्रीय मंत्री वाहन में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके बॉडीगार्ड, वाहन चालक और एक सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव को नागपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद उनका वाहन मेहकर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में बॉडीगार्ड निलेश वाकुडकर, वाहन चालक भूषण चोपड़े और सहकर्मी वैभव देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था की और तीनों को वाशिम के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन हादसे के समय वे उसमें सवार नहीं थे। बताया जा रहा है कि नागपुर एयरपोर्ट पर मंत्री को छोड़ने के बाद वाहन वापस लौट रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – Shalarth ID Scam: यवतमाल जाएगी SIT टीम, पाबंदी के बीच कैसे हुईं 755 भर्तियां? TET घोटाले से कनेक्शन!
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मोटोला तालुका से ताल्लुक रखते हैं। वे शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता हैं और वर्ष 2024 से केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे 2009 से लगातार चार बार बुलढाणा लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। हादसे से पहले वे एक शादी समारोह में शामिल होने बुलढाणा गए थे।






