वाशिम. जिले में खरीफ मौसम की तैयारी शुरू हो गई है़ इस सीजन में कृषि विभाग ने ग्राम बीज उत्पादन कार्यक्रम शुरू किया है ताकि किसान घर पर सोयाबीन के अधिक से अधिक बीज का उपयोग कर सकें. इस कार्यक्रम के तहत जिले के 27 हजार 286 किसानों ने 3 लाख 28 हजार 815 क्विंटल सोयाबीन बीज तैयार किया है.
इस सीजन में कृषि विभाग ने 3 लाख 27 हजार 373 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बोने की योजना बनाई है. नियोजित क्षेत्र में 75 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के अनुसार 2 लाख 45 हजार क्विंटल सोयाबीन की आवश्यकता होगी. प्रति वर्ष परिवर्तन दर के अनुसार, किसानों को कुल आवश्यक बीजों में से 33 प्रतिशत बाजार बीजों का उपयोग करना अपेक्षित है.
जिससे इस बार किसानों द्वारा 81 हजार क्विंटल बीज खरीदे जाने की संभावना है. इसलिए प्रमाण के अनुसार 1 लाख 65 हजार क्विंटल बीज घर के होने चाहिए. कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे ग्राम बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत 28 हजार 286 किसानों ने घरेलू सोयाबीन का प्रसंस्करण कर खरीफ के लिए 3 लाख 28 हजार 815 क्विंटल बीज रखा है.
किसानों को घर के बीजों की अंकुरण क्षमता का परीक्षण करने की आवश्यकता है. यह प्रक्रिया किसानों को तीन बार करनी चाहिए. इसमें पहली सोयाबीन निकासी के बाद, मार्च में दूसरी, और फिर मई के बाद या बुवाई से पहले तीसरी अंकुरण क्षमता परीक्षण की आवश्यकता होती है.
इस बार भी महाबीज द्वारा बीज तैयार किया जा रहा है. जिले के किसानों ने इय बार घर पर ही बीज रखे है. इसलिए निजी क्षेत्र में समय पर बीजों की संभावित कमी को देखते हुए महाबीज ने वाशिम जिले में 20 हजार क्विंटल गुणवत्ता वाले सोयाबीन के बीज उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई.
किसानों ने भी अपने पास बीज तैयार किया है. जिसमें वाशिम तहसील के 4,000 किसानों ने 66,200 क्विंटल बीज तैयार किया है. कारंजा के 2,660 किसानों ने 52,450 क्विंटल बीज, मंगरुलपीर तहसील के 7,310 किसानों ने 52,180 क्विंटल बीज, मालेगांव तहसील के 8,636 किसानों ने 62,385 क्विंटल बीज, रिसोड तहसील के 3,539 किसानों ने 62,500 क्विंटल बीज, मानोरा के 2,142 किसानों ने 33,100 क्विंटल बीज तैयार रखा है़.
इस संदर्भ में कृषि अधीक्षक शंकर तोटावार ने बताया कि, आनेवाले खरीफ मौसम के लिए किसानों ने घर के सोयाबीन के बीजों का अधिक उपयोग करने पर जोर दिया है. संभावित स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे ग्राम बीजोत्पादन कार्यक्रम के अंर्तगत जिले के 28 हजार 286 किसानों ने 3 लाख 28 हजार 815 क्विंटल बीज संभाल कर रखा हुआ है़