दो समुदायों के बीच खुनी झड़प। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वाशिम: शहर के पाटनी चौक पर रात 10 से 11 बजे मामूली विवाद ने हिंसक रुप ले लिया, अफवाह फैल गई और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया, तो कुछ बदमाशों ने तलवारों, लाठियों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 10 से 12 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पथराव में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इससे शहर में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया था लेकिन, पुलिस प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है और दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में पवन इंगोले, निवासी दंडे चौक, वाशिम ने पुलिस स्टेशन में दी अपनी शिकायत में कहा कि जब मैं, मेरा भाई अभिजीत इंगोले और पिता श्रीकृष्ण इंगोले दोपहर का भोजन करने के बाद अपने घर के सामने टहल रहे थे, तभी एक विशेष समुदाय के 60 से 70 लोग हाथों में लाठी, तलवार और लोहे की रॉड लेकर बागवानपुरा की तरफ से आए, उन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके।
जब सीने में पत्थर लगने से मैं गिर पड़ा तो उन्होंने मुझे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, उसी समय, सड़क पर मौजूद लोग दौड़कर आए और मुझे और मेरे भाई को उनके चंगुल से बचाया। इस दौरान उन्होंने दोपहिया व चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ भी की, ऐसी शिकायत के आधार पर वाशिम पुलिस ने एक विशेष समुदाय के 30 से 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
तो, दूसरे समूह में, इलियास अब्दुल रज्जाक बागवानपुरा ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि जब मैं अपनी कमर दर्द की दवा लेने के लिए पाटनी चौक स्थित मेडिकल सेंटर पर गया तो कुछ लोग हाथों में हथियार लेकर मेडिकल सेंटर के सामने आ गए और हमारे साथ मारपीट की। ऐसी शिकायतों के आधार पर 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब तक 20 से 25 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कल दोपहर को पाटनी चौक पर मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। कुछ लोगों ने इसे अलग रूप देने की कोशिश की और सोशल मीडिया के जरिए इसे और हवा दी। पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी थी। इसलिए पुलिस सुरक्षा तैनात की गई। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शहर में शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।