कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Washim Woman Murder: वाशिम रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से खलबली मच गई। सूचना मिलते ही अपराध शाखा, शहर पुलिस स्टेशन और उपविभागीय पुलिस अधिकारी वाशिम की टीमें मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि महिला की हत्या सिर पर पत्थर से वार कर की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के लिए दिशा-निर्देश दिए और अलग-अलग टीमें गठित की गई।
महिला और आरोपी की पहचान करना कठिन था, इसलिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। देर शाम मृतका की पहचान पंचशील नगर निवासी के रूप में हुई। इसके बाद इलाके के 40 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर अपराध शाखा ने सीक्रेट सिस्टम को अलर्ट किया और उसकी तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी वाशिम का निवासी नहीं है। रिसोड नाका, मजदूर अड्डा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जानकारी जुटाई गई। संभावना थी कि आरोपी अपराध के बाद ट्रेन से अकोला गया हो, इसलिए एक टीम अकोला भेजी गई, वहां जांच में पता चला कि आरोपी दर्यापुर, जिला अमरावती के अदुला बाजार गांव का रहने वाला है।
सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रहा और अंततः शनिवार को अकोला रेलवे स्टेशन परिसर में आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी का नाम संतोष खंडारे है। उसे हिरासत में लेकर वाशिम लाया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लता फड और उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवदीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा वाशिम और शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने कड़ी मेहनत कर 24 घंटे के भीतर अपराध का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: मनपा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, निर्वाचन निरीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
इस सफलता में पुलिस अमलदार राजकुमार यादव, संदीप दुतोंडे, अमोल इरतकर और दीपक घुगे का विशेष योगदान रहा। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण नागरे कर रहे हैं।