वर्धा न्यूज
Wardha Latest News: वर्धा शहर और आसपास के गांवों में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और जल की मांग को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा एक नई और विस्तृत जलापूर्ति योजना तैयार की गई है। इस योजना अंतर्गत पिपरी (मेघे) सहित कुल 14 गांवों को शामिल किया गया है। योजना का कुल प्रस्तावित खर्च 209 करोड़ 65 लाख 87 हजार रुपये है, जिसे जल्द ही उच्चाधिकारियों को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
योजना के तहत नए से 205 किमी की वितरण व्यवस्था की जाएगी। इसमें पुरानी प्रादेशिक जलापूर्ति योजना के विभिन्न कामों की दुरुस्ती भी की जाएगी। नई जलापूर्ति योजना का नियोजन आगामी 30 वर्षों के लिए यानी 2057 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है, जिससे भविष्य में जल संकट की स्थिति से बचा जा सके।
यह योजना विशेष रूप से वर्धा शहर व आसपास में बढ़ता नागरीकरण, शैक्षणिक संस्थानों की वृद्धि और लगभग 4.5 लाख की आबादी की दीर्घकालिक जल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हाल ही में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में नई जलापूर्ति योजना के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले वर्षों में शहर सीमा के विस्तार और बढ़ती जनसंख्या सहित अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए उक्त योजना में आवश्यक उपाय किए जाएं।
यह भी पढ़ें – OBC की गर्दन पर चलाई तलवार, विराट मोर्चा में वडेट्टीवार ने सरकार पर किया वार, जरांगे भी निशाने पर
पिपरी (मेघे) सहित 14 गांवों के लिए तैयार की गई विस्तृत जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव उपविभागीय कार्यालय द्वारा विभागीय कार्यालय को प्राप्त हुआ है। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।