एमडी तस्कर गिरफ्तार (सौजन्य-नवभारत)
Hinganghat News: स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने हिंगनघाट थाना क्षेत्र के भवानी माता मंदिर समीप एमडी तस्करी का भंडाफोड़ किया। मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया तो दो फरार बताए गए। आरोपियों से एमडी पाउडर व वाहन समेत कुल 10 लाख 28 हजार 120 रुपयों का माल बरामद करने की जानकारी है। हिंगनघाट के येनोरा मार्ग पर एमडी पाउडर की तस्करी होने की भनक लगी।
इसके आधार पर एलसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से संत कबीर वार्ड निवासी अक्षय विनोद डेहणे (29), सुजीत अशोक गावंडे (23) व शास्त्री वार्ड निवासी मोहन हरिभाऊ टिचकुले (24) को हिरासत में लिया गया। जबकि निखिल रामनवार व स्वप्निल शर्मा दोनों फरार होने में सफल रहे।
इस कार्रवाई को 14 अक्टूबर की देर रात अंजाम दिया गया। आरोपियों से पांच छोटे पाऊच में एमडी (मैफेड्रोन) 8.53 ग्राम पाउडर, मोबाइल व आलीशान कार क्रमांक एमएच 43 एएल 9294 समेत कुल 10 लाख 42 हजार 120 रुपयों का माल बरामद किया गया। तीनों ने उक्त ड्रग्स निखिल व स्वप्निल से खरीदने की बात कबूल की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – त्योहारों के मौसम में FDA की बड़ी कार्रवाई, नागपुर समेत गोंदिया और चंद्रपुर में बंद कराई फैक्टरियां
कार्रवाई एसपी अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में एलसीबी प्रमुख विनोद चौधरी के निर्देश पर पीएसआई सलाम कुरेशी, कर्मी मनोज राऊत, अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोळकर, महादेव सानप, पवन पन्नासे, रवि पुरोहित, अक्षय राऊत, अभिषेक नाईक, विनोद कापसे व अखिल इंगले ने की।