719 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Voter Turnout Wardha: वर्धा जिले की वर्धा, हिंगनघाट, आर्वी, पुलगांव और सिंदी (रेलवे) नगरपालिकाओं के अध्यक्ष एवं कुल 139 सदस्य पदों के लिए मंगलवार, 2 दिसंबर को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पांचों नगरपालिकाओं में औसत 60.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
288 मतदान केंद्रों पर सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। वहीं, देवली नगर परिषद में न्यायालय आदेश के चलते चुनाव स्थगित रहने से वहां चुनावी गतिविधि नहीं रही। देवली को छोड़कर शेष पाँच नगरपालिकाओं में अध्यक्ष पद : 38 उम्मीदवार, नगरसेवक पद : 681 उम्मीदवार है।
कुल 719 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य अब EVM में कैद हो गया है। न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना की तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की है। इस कारण उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों को अब लंबे इंतजार का सामना करना पड़ेगा। कुछ वार्डों में तकनीकी कारणों से मतदान प्रक्रिया स्थगित की गई, जिनमें हिंगनघाट के प्रभाग 5 ‘अ’, 5 ‘ब’, 9 ‘अ’, पुलगांव के प्रभाग 2 ‘अ’, 5 ‘अ’, एवं वर्धा के प्रभाग 9 ‘व’, 19 ‘ब’ शामिल हैं।
शाम 4 बजे के बाद कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं।
मतदान के दिन भी मतदाता सूचियों में कई कमियाँ देखने को मिलीं। कई नागरिक अपने वास्तविक मतदान केंद्र का पता लगाने में असमर्थ रहे और एक केंद्र से दूसरे केंद्र तक चक्कर लगाते रहे।
ये भी पढ़े: Wardha News: शरद पवार डेंटल कॉलेज ने जीते ‘बेस्ट डेंटल कॉलेज’ के दो पुरस्कार
वर्धा के रामनगर जैन मंदिर क्षेत्र में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम विभिन्न प्रभागों में दर्ज पाए गए।
एक सदस्य : प्रभाग 13
दो सदस्य : प्रभाग 14
पड़ोसी परिवार : प्रभाग 10
इस तरह की अव्यवस्था के कारण अनेक नागरिक मतदान ही नहीं कर सके। ऐसी शिकायतें हिंगनघाट, आर्वी, पुलगांव और सिंदी (रेलवे) क्षेत्रों से भी सामने आईं।