head-on collision bikes (सोेर्सः सोशल मीडिया)
Selu Hingani Motorcycle Crash: सेलू-हिंगणी मार्ग पर किन्ही परिसर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अक्षय विलास येरखेडे (30), निवासी कारला चौक, वर्धा, के रूप में हुई है।घायलों में वैष्णवी पडाल (20), सुजल मोहीजे (24), निखिता मोहीजे (27) और ओमप्रकाश वठ्ठी (37) शामिल हैं। यह दर्दनाक हादसा सोमवार, 26 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रजासत्ताक दिवस की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक बोरधरण घूमने जा रहे थे, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई थी। इसी दौरान बोरधरण की ओर तेज रफ्तार से ट्रिपल सीट जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक MH 32 BA 8796 की सामने से हिंगणी की ओर आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MH 31 AV 9884 से जोरदार टक्कर हो गई।
इस भीषण दुर्घटना में अक्षय येरखेडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद व्यक्ति तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रुग्णमित्र प्रज्वल लटारे मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सेलू ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़े: देसाईगंज-अर्जुनी मार्ग बना ‘हादसों का हाईवे’: गड्ढों के बीच सफर करने को मजबूर नागरिक, विधायक ने मांगा जवाब
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेवाग्राम अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलते ही सेलू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। मामले की आगे की जांच जारी है।