एमडी ड्रग्स (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Drug Smuggling Highway: वर्धा जिले में गांजा के साथ-रही है, जिससे जिले की युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। बाहरी राज्यों और जिलों से चोरी-छिपे जिले में आ रहे एमडी इग्स की तस्करी पर रोक लगाना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पिछले 23 महीनों में पुलिस ने लगभग 18 मामले दर्ज किए हैं।
जिनमें एमडी पाउडर और अन्य सामग्री सहित कुल 71 लाख 80 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। वर्धा जिले से नागपुर-अमरावती, नागपुर-तुलजापुर, नागपुर-हैदराबाद सहित वर्धा-औरंगाबाद के हाईवे गुजरते हैं। इन हाईवे से बाहरी प्रांतों और जिलों से जिले में चोरी-छिपे एमडी ड्रग्स की तस्करी होती है।
कई बार वर्धा पुलिस ने इस तस्करी का पर्दाफाश किया और आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। आलिशान कार से एमडी की तस्करी होने की जानकारी सामने आई है, जिसमें अच्छे परिवार के युवक लिप्त पाए गए। गांजा के साथ-साथ एमडी की बढ़ती बिक्री युवाओं के भविष्य के लिए चिंता का विषय बन गई है। कई परिवार इस बात से परेशान हैं।
पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत एमडी के 8 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 58.760 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया, जिसकी कीमत 2 लाख 29 हजार 880 रुपये थी। वाहन, मोबाइल और अन्य सामग्री की कुल कीमत लगभग 27 लाख 8 हजार 280 रुपये बताई गई।
वहीं, 2025 में नवंबर तक जिले में 10 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 505.541 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20 लाख 17 हजार 610 रुपये है। अन्य सामग्री को मिलाकर इस वर्ष कुल 43 लाख 99 हजार 220 रुपये का माल जब्त किया गया। तस्करों पर निरंतर कार्रवाई जारी है।
दिन-ब-दिन एमडी की तस्करी जिले में बढ़ती जा रही है, और इससे आधी युवा पीढ़ी बर्बाद होने की कगार पर है। भविष्य में एमडी ड्रग्स की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। यह मांग जिले के नागरिक भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – घोन्सा गांव वेस्टर्न कोल माइन ब्लास्ट, पत्थरों की बौछार से महिला बुरी तरह घायल, इलाके में अफरा-तफरी
हाल ही में जिले के छोटे शहर कारंजा में एमडी ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री होने की जानकारी नागपुर पुलिस की कार्रवाई में सामने आई। इससे जिले में हड़कंप मच गया। प्रकरण में नागपुर पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है। यहां से बड़ी मात्रा में एमडी पाउडर और कच्चा माल बरामद किया गया। प्रकरण की जांच जारी है।
जिले में पिछले दो वर्षों में दर्ज मामलों में सर्वाधिक कार्रवाई हिंगनघाट क्षेत्र में हुई। आरोपियों के खुलासे में यहां नागपुर सहित अन्य क्षेत्रों से एमडी ड्रग्स पहुंचने की जानकारी मिली। नाबालिग किशोर भी इस कारोबार में लिप्त पाए गए, जो चिंता का विषय है।