वर्धा में पुलिस पर तलवार से हमला (Image- Social Media)
Wardha News: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक घर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान बदमाशों ने तलवार से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बोरगांव मेघे गांव में बृहस्पतिवार शाम हुई घटना के सिलसिले में कम से कम 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वर्धा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सवांगी थाना अंतर्गत बोरगांव मेघे में एक घर में जुए का अड्डा चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने परिसर में छापा मारा और मौके पर मौजूद कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस दल पर तलवार और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अब तक तीन महिलाओं सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- कुछ लोग दंगाइयों को उकसा रहे…उज्जवल निकम ने विपक्ष पर बोला हमला, गिनाए सरकार के काम
-एजेंसी इनपुट के साथ