
वर्धा न्यूज
District Planning Committee Wardha: वर्धा जिले में विविध विभाग अंतर्गत किए जाने वाले विकास कामों के लिए 2025-26 आर्थिक वर्ष के लिए अतिरिक्त मांग के साथ कुल 412.70 करोड़ के बजट को मंजूरी मिली थी। जिला वार्षिक योजना के तहत विविध विभागों से प्रस्ताव मंगवाए गए़ नवंबर अंत तक जिले को 60 प्रतिशत याने 274.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है।
अब तक तीनों हेड में विभिन्न कामों के लिए संबंधित विभागों को लगभग 117.91 करोड़ का निधि वितरित हो चुका है। जबकि सरकार से मिलने वाले शेष 40 प्रतिशत निधि की प्रतीक्षा जिले को है। यही नहीं प्राप्त शत-प्रतिशत निधि मार्च अंत तक खर्च करने का आह्वान जिला प्रशासन के सामने है।
बता दें, कि जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर की अध्यक्षता में 2025-26 आर्थिक वर्ष के लिए जिला नियोजन समिति की बैठक ली गई। इस आर्थिक वर्ष के लिए जिला वार्षिक योजना जनरल फंड में 350 करोड़, अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए 44 करोड़ व आदिवासी क्षेत्र बाहरी उपयोजना के लिए 18 करोड़ 70 लाख 6 हजार इस प्रकार कुल 412 करोड़ 70 लाख 6 हजार के बजट को मंजूरी मिली।
पहले चरण में 30 प्रतिशत व दूसरे चरण में पुन: 30 प्रतिशत समेत कुल 274.43 करोड़ का निधि जिले को प्राप्त हुआ है। डीपीसी को मिले प्रस्ताव के तहत विविध विभागों में अब तक 117.91 करोड़ का वितरण हो चुका है। जनरल फंड में मंजूर निधि में से लगभग 210 करोड़ का निधि प्राप्त हुआ है। इसमें से 96.74 करोड़ का वितरण हुआ है।
इस फंड में कृषि व इससे जुडे काम, सामाजिक व सामुहिक सेवा जैसे स्वास्थ्य, क्रीड़ा, शिक्षा, लाइब्रेरी, नगर पालिका, महिला बालकल्याण अंतर्गत कार्य के लिए। जलसंपदा, बिजली सेवा, उद्योग, सड़क विकास, पुलिस विभाग, पर्यटन व इको टूरिजम, यात्रा स्थल, नाविन्यपूर्ण कामों सहित अन्य कुछ कामों पर उक्त निधि खर्च किए जाने की जानकारी प्रशासन ने दी है।
पाइंटर
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरे आग के गोले! जलते टुकड़े गिरते ही फैली तेज रोशनी, भंडारा में मची अफरा-तफरी
जनरल फंड के अलावा नए बजट में अनुसूचित जाति उपयोजना व आदिवासी क्षेत्र उपयोजना हेड में कुल 62 करोड़ 70 लाख 6 हजार रुपए मंजूर हुए थे। इनमें से अब तक 37 करोड़ 43 लाख 44 हजार रुपये जिले को प्राप्त हुए है।
वहीं अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए 14 करोड़ 56 लाख 8 हजार वितरित किये गए तो, आदिवासी क्षेत्र के लिए 6 करोड़ 61 लाख 11 हजार रुपये बाटे गए है। तीनों हेड में 270 करोड़ 74 लाख 78 हजार रुपयों के कामों को प्रशासकीय मान्यता दी गई है।
इस आर्थिक वर्ष के लिए 412.70 करोड़ रुपयों का बजट मंजूर हुआ है। इसमें से जिले को दो चरण में 274.43 करोड़ का निधि प्राप्त हुआ है। आज भी जिले को बजट की शेष 138.27 करोड़ के निधि की प्रतीक्षा है। उक्त निधि आगामी दिनों में जिले को प्राप्त होगा, ऐसा बताया गया। वहीं प्राप्त निधि मार्च अंत तक खर्च करने का नियोजन भी करना है।






