प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Maharashtra Crime Hindi News: वर्धा शहर में पुरानी रंजिश के चलते एक ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हमलावरों ने पहले युवक की कार की तोड़फोड़ की, फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे जबरन देवली ले गए, जहां दोबारा उसके साथ मारपीट की गई।
इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस प्रकरण में शहर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घायल युवक का नाम तौफिक शाह आशिफ शाह (28) बताया गया है, जो ट्रान्सपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तौफिक ने रोज़ की तरह वर्धा कृषि उत्पन्न बाजार समिति (कृउबास) से गांजर (गाजर) का माल लोड कर अपना मालवाहक वाहन छोटे भाई आमिन शाह के साथ यवतमाल की ओर रवाना किया। इसके बाद तौफिक अपनी कार लेकर स्वयं कृउबास से निकल रहा था।
इसी दौरान कृउबास के प्रवेशद्वार पर आकाश गुडेकार, ओम डोमले, लोके और प्रेम नामक युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने तौफिक की कार के कांच फोड़ दिए और उस पर अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने तौफिक को जबरन उसके ही मालवाहक वाहन में बैठाया और देवली ले गए। वहां पर भी उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद तौफिक को पहले सावंगी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उस पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग तीन माह पहले तौफिक का रानी अमरावती निवासी आकाश गुडेकार के साथ किराये की राशि को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-मेंदुला पाटी के पास भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
इस मामले में शहर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।