
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Wardha Chandrapur Road Accident: वर्धा-चंद्रपुर से जाम मार्ग पर मेंदुला पाटी परिसर में शुक्रवार 23 जनवरी की शाम करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक का नाम आयुष प्रमोद धांदे (21), निवासी पुसद, जिला यवतमाल बताया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम साहील अरुण नागपुरे (26), निवासी दिग्रस है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष और साहील दोनों एक ट्रक क्रमांक MH 27 BE 8281 में कोयला भरकर चंद्रपुर से देवली की दिशा में जा रहे थे। जब उनका ट्रक वर्धा–चंद्रपुर मार्ग पर मेंदुला पाटी के पास पहुंचा, तब उन्होंने ट्रक रोक दिया।
बताया गया कि ट्रक के पीछे बंधी रस्सी ढीली हो गई है या नहीं, यह देखने के लिए दोनों युवक ट्रक से नीचे उतरे। उस समय आयुष टॉर्च से रोशनी दिखा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आयुष को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयुष की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसी वाहन की चपेट में आकर साहील नागपुरे भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समुद्रपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:-10वीं–12वीं छात्रों के लिए परीक्षा तनाव से निपटने को अमरावती बोर्ड की काउंसलिंग सेवा हेल्पलाइन शुरू
इस प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है।






