परिवार तबाह कर देती है मद्यपान की लत
Wadner Awareness Program: मद्यपान की लत एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जो व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार को भी प्रभावित कर देती है। कई बार शराब के आदी लोग चाहकर भी इस आदत को छोड़ नहीं पाते और समाज में उपेक्षा व तिरस्कार का सामना करते हैं। ऐसे लोगों के लिए अलकॉहोलिक्स एनॉनिमस (ए.ए.) संस्था जीवन में नई राह दिखाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। वडनेर में आयोजित जनजागृति सभा में ‘मद्यपान एक बीमारी’ विषय पर मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकशिक्षण मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र डागा ने की।
ए.ए. की बैठकों में शामिल होकर हजारों लोगों ने शराब की लत छोड़कर सुखी व संतोषपूर्ण जीवन की नई शुरुआत की है। इस संस्था की खास बात यह है कि सदस्यता के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। ए.ए. का एकमात्र उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रखना और दूसरों को भी इससे मुक्त होने में सहायता करना है। हाल ही में वडनेर में ए.ए. का नया ‘प्रेरणा समूह’ स्थापित किया गया है, जिसकी बैठकें प्रत्येक शुक्रवार शाम 7 से 8 बजे समाज भवन में आयोजित की जाती हैं।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. भूषण राईकवार,माजी प्राचार्य लीलाताई नरड, तथा माजी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकराव थुटे उपस्थित थे। ए.ए. एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो 180 से अधिक देशों में सक्रिय है। यह संस्था शराब की लत को मानसिक बीमारी मानते हुए सामूहिक उपचार पद्धति द्वारा सुधार लाती है। मन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर व्यक्ति को मद्यपान से दूर रखा जाता है।
ये भी पढ़े: अहिल्यानगर में तेंदुए का आतंक: किसान पर हमला, खड़की गांव में दहशत
इस संस्था को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी सराहा गया है। वडनेर में प्रेरणा समूह पिछले पाँच महीनों से लगातार कार्यरत है। इसके साथ ही हिंगनघाट, समुद्रपुर, वर्धा, भिडी देवली, रत्नापुर, सावंगी (मेघे), कोरा, सह वडकी, रालेगांव आदि स्थानों पर भी ए.ए. की नियमित सभाएँ आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि मद्यपान एक बीमारी है और सही उपचार तथा सहयोग से यह पूरी तरह ठीक हो सकती है। समाज को किसी भी व्यक्ति को इस समस्या से जूझते हुए अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।