वर्धा. गोंडप्लाट स्थित रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग का हाल ही में डामरीकरण किया गया. घटिया दर्जे के कार्य की वजह से डामरीकरण पूर्णत: उखड़ गया है़ आशीर्वाद लॉन के पास गहरे गड्ढे निर्माण हो गए है़ मार्ग से वाहन निकालते समय प्रतिदिन लोग हादसे के शिकार हो रहे है़ किसी भी प्रकार की उपाय योजना नहीं किए जाने से प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है.
मार्ग से वाहनधारकों को जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ रहा है़ रविवार को दूध व्यवसायी वाहन लेकर मार्ग पर गिरने से उसकी कैन टूट गई़ इससे 15 से 20 लीटर दूध मार्ग पर गिरने से उसका भारी नुकसान हुआ है़ उसी प्रकार एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गया़ मार्ग पर घट रहे हादसों की वजह से नागरिकों में रोष है.
सीमेंट का पक्का मार्ग भूमिगत गटर योजना के कारण क्षतिग्रस्त किया गया़ हाल ही में जिस पर डामरीकरण का कार्य किया है़ लेकिन घटिया दर्जे के कार्य की वजह से मार्ग पूर्णत: उखड़ने से जगह जगह गड्ढे पड़े है़ गहरे गड्ढों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी था, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ समस्या पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.