File Photo
वर्धा. कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों तक रेल सेवा प्रभावित रही़ गत कुछ महीनों से रेलवे की सेवा पटरी लौटी है़ अब जनरल टfकट भी शुरू कर रिए गए है़ इससे रेलवे की आय भी पूर्ववत शुरू हो गई़ वर्तमान में वर्धा व सेवाग्राम रेलवे स्टेशन को प्रतिदिन करिब 5 लाख 50 हजार रुपए आय प्राप्त हो रही है़ दूसरी ओर लोग पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे है़ं ऐसे में दीवाली के लिए अभी से ही रेलवे का आरक्षण हाउस फुल बताया जा रहा है़ ऐन मौके पर भागमभाग से बचने के लिए लोग आज ही रिजर्वेशन कर रहे है़.
बता दें कि कोरोना संकट के कारण रेलवे सेवा प्रभावित हो गई थी़ पहली लहर के दौरान तो कुछ महीनों के लिए शतप्रतिशत रेलवे बंद रखी थी़ जैसे जैसे कोरोना का असर कम हुआ, वैसे वैसे रेलवे सेवा सुचारु होते गई़ गत कुछ माह से रेलवे सेवा पूर्ववत शुरू कर दी गई है.
अक्टूबर माह के अंत में दीवाली शुरू हो रही है़ सरकारी अवकाश रहने से लोग बड़ी संख्या में पर्यटन के लिए निकलते है़ अनेक लोग मुंबई, पुणे सहित बड़े शहरों में नौकरी करते है़ जो परिवार सहित अपने गांवों में अवकाश के लिए लौटते है़ अथवा यहां से बड़ी संख्या में नागरिक बाहरी क्षेत्र में आते है़ ऐसे में ऐन समय पर भागमभाग न हो इसलिए लोग अभी से आरक्षण के लिए प्रयास कर रहे है.
उल्लेखनिय हैं कि कई गाड़ियों का अक्टूबर माह का आरक्षण फुल हो गया है़ कई रेलवे गाड़ियों के टिकट अभी से ही वेटिंग पर बताई जा रही है़ कुछ लोग दिवाली के अवकाश में धार्मिक स्थलों पर जाते है.
इसलिए तीन माह पहले ही उक्त गाड़ियों में आरक्षण के लिए लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे है़ कई लोग वेटिंग के कारण वापस लौट रहे है़ दिवाली के समय रेलव गाड़ियों में बड़ी संख्या में भीड़ रहती है़ रेलवे प्रशासन ने अब जनरल टिकट भी शुरू कर दी है़ इससे रेलवे में सफर करने वालों की भीड़ बढ़ गई है़ रेलवे द्वारा दिवाली व गणेशोत्सव के दौरान कुछ स्पेशल गाड़ियां छोड़ने का भी नियोजन किया जाता है़ इसलिए रेल यात्रियों से अपने सफर का नियोजन भी विशेष गाड़ियों के समय सारणी के अनुसार करने की अपील रेलवे प्रशासन ने की है़
उल्लेखनीय हैं कि आषाढ़ी एकादशी के बाद से त्यौहार शुरू हो जाते है़ रक्षाबंधन के बाद नागपंचमी, दशहरा व दिवाली यह बड़े त्योहार आते है़ इस दौरान अनेक परिवार सफर के लिए निकलते है़ इसलिए वे अभी से ही टिकट बुक करते नजर आ रहे है. इसलिए रेलवे का अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह का आरक्षण अभी से ही वेटिंग बताया जा रहा है.
वर्धा व सेवाग्राम रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी गाड़ियां पूर्ववत शुरू हो गई है़ मध्य रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस, वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर, अमरावती-नागपुर पैसेंजर (मेमू) ट्रेन शुरू कर दी है़ इससे वर्तमान में प्रतिदिन की सेवाग्राम व वर्धा रेलवे स्टेशन की आय साढ़े पांच लाख के करिब हो गई है़ जनरल टिकट शुरू होने से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है.