(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Development Of Cities In Wardha: सबका साथ, सबका विकास के नारे के अनुरूप राज्य की महायुति सरकार गांवों और शहरों का सर्वांगीण विकास कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने पुलगांव, देवली और आर्वी नगर परिषद का चयन किया है। विकास कार्यों के लिए हरनगर परिषद को 5 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। यह विकास कार्य पूर्ण होने के बाद पुलगांव, आर्वी और देवली शहरों का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।
स्थानीय स्वराज संस्थाओं के कार्यक्षेत्र में नागरी सेवाएं और सुविधाओं से संबंधित कार्य किए जाते हैं। राज्य सरकार के नियोजन विभाग के 28 मार्च 2022 के परिपत्र के अनुच्छेद 3 (ब) के अनुसार जिले की आर्वी, देवली और पुलगांव नगर परिषद क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का चयन सीधे सरकार स्तर पर किया गया है।
पुलगांव और देवली नगरपालिकाओं के क्षेत्र में होने वाले नागरी सेवा और सुविधा कार्यों को शीघ्र पूरा करने की जिम्मेदारी कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लोक निर्माण विभाग (PWD) वर्धा को सौंपी गई है।
वहीं, आर्वी नगर परिषद के क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए कार्यान्वयन की जिम्मेदारी स्वयं आर्वी नगरपालिका पर होगी। संबंधित शासन निर्णय महाराष्ट्र शासन के कार्यासन अधिकारी भूषण बी। गायकवाड़ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। उल्लेखनिय है की, देवली व पुलगांव क दर्ज की नगर परिषद है। वहीं आर्वी ब वर्ग में आती है।
यह भी पढ़ें:- अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा शहर, वर्धा के 5 गांवों में खुलेंगे अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र
शासन निर्णय के अनुसार संबंधित कार्यों को कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा तकनीकी स्वीकृति दी जाएगी, जबकि जिलाधिकारी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करेंगे। यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि प्रशासनिक स्वीकृति परिशिष्ट में उल्लिखित निधि सीमा के भीतर ही खर्च हो।
संबंधित कार्यों के लिए निधि की आहरण और वितरण प्रक्रिया की जिम्मेदारी जिला नियोजन अधिकारी (DPO) को नियंत्रण अधिकारी के रूप में तथा सहायक जिला नियोजन अधिकारी को आहरण और संवितरण अधिकारी के रूप में दी गई है।
PWD कार्यकारी अभियंता सतीश अंभोरे ने बताया कि शासन निर्णय के अनुसार देवली, पुलगांव और आर्वी नगर परिषद का चयन किया गया। तीनों नप को 15 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। देवली और पुलगांव में नागरी सेवा एवं सुविधाओं से संबंधित कार्यों की कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लोक निर्माण विभाग, वर्धा को जिम्मेदारी दी गई है। ये कार्य पूर्ण होने पर इन शहरों का चेहरा निखर जाएगा।