पालकमंत्री ने की जलापूर्ति व बिजली वितरण की समीक्षा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: वर्धा शहर से सटे पिपरी मेघे व 13 गावों को नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है़। अनेक परिवारों को नल कनेक्शन नहीं दिए गए है़। इन गावों की जलापूर्ति संबंधित दिक्कत दूर कर नियमित जलापूर्ति करें, ऐसे निर्देश पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने दिए़।जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री द्वारा शहर से सटे गावों को सुचारू जलापूर्ति, वर्धाशहर के लिए वृद्धिगत जलापूर्ति योजना व बिजली वितरण कंपनी के विविध विषयों समीक्षा की़।
इस दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए़ इस समय जिलाधिकारी वान्मथी सी, पूर्व सांसद रामदास तडस, अप्पर जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता प्रशांत बुरडे, नगर परिषद के मुख्याधिकारी विजय देशमुख, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश अंभोरे, उप अभियंता महेश मोकलकर, बिजली वितरण कंपनी के अधिक्षक अभियंता स्मिता पारखी, अधिकारी तथा संबंधित गाव के सरपंच, ग्रामसेवक उपस्थित थे।
शहर से सटे गावों को छह-सात दिन के अंतराल में जलापूर्ति होती है़ जिससे सरपंच, सचिव को गांववासियों के रोष का सामना करना पड़ता है़। इससे गांव को जलापूर्ति नियमित होना जरूरी है, यह बात सरपंचों द्वारा बैठक में व्यक्त की़। इसके बाद जलापूर्ति संबंधित समस्या पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने जीवन प्राधिकरण व बिजली वितरण कंपनी से प्राप्त की़। नागरिकों को जलापूर्ति उपलब्ध करना सरकार की प्राथमिकता का विषय है़। इससे जलापूर्ति की दिक्कते दूर होकर सुचारू जलापूर्ति करें, ऐसा पालकमंत्री ने जीवन प्राधिकरण व बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को बताया़।
वर्धा शहर की जलापूर्ति योजना पुरानी है़। इससे पाइप लाइन लीकेजेस, बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होना, इन समस्याओं का निराकरण होना जरूरी है़। शहर व आसपास के गावों के लिए वृद्धिगत जलापूर्ति योजना तैयार की गइ्र है़। जिसकी प्रस्तुति कार्यकारी अभियंता बुरडे की़। वृद्धिगत योजना करते समय भविष्य की जनसंख्या, जलापूर्ति, नल कनेक्शन व जलसंचय व्यवस्था का पूर्ण विचार करें, ऐसा पालकमंत्री डॉ. भोयर ने बताया़। वरूड गांव को सेवाग्राम योजना से जलापूर्ति करने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए़।
ये भी पढ़े: Wardha News: आष्टी की तहसीलदार के तबादले पर शासन की रोक, स्थगनादेश जारी
वर्धा शहर, सेवाग्राम व आसपास के गावों को सौर उर्जा द्वारा सुचारू जलापूर्ति करने के उद्देश से जलापूर्ति योजना सौर उर्जा पर की जानेवाली है़। इसके लिए सेवाग्राम विकास प्रारूप के अंतर्गत निधि उपलब्ध किया जाता है़। इसी के तहत सोलर एन्ड साइन्स पार्क का प्रस्ताव भेजने के निर्देश पालकमंत्री ने बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए़। सोलर प्रकल्प पर उपरी हिस्सें में बिजली निर्मिती तथा नीचे विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त विज्ञान प्रदर्शनी रहेगी़। इससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन तथा गावों को पानी ऐसा दोहरा उद्देश पूर्ण होगा़।