Representative Image
वर्धा. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है़ इस तर्ज पर सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में मास्क अनिवार्य करके कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए़ जिलाधिकारी कार्यालय में इन निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है़ बिना मास्क किसी को भी भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
प्रवेशद्वार पर दो कर्मी तैनात किये गए, जो नागरिकों को उचित सूचना करते नजर आ रहे है़ं राज्य में कोरोना के साथ साथ नए वेरिएंट ओमिक्रान के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे है़ं परिणामवश सरकार ने धीरे धीरे निर्बंध अधिक सख्त करने शुरू कर दिए है. तीसरी लहर का संकट अधिक बढ़ गया है़ परिणामवश विवाह समारोह में अब 50 लोगों की उपस्थिति को अनुमति दी गई है.
रात्रि 9 से सुबह 6 बजे जमावबंदी के आदेश जारी किये गए़ नागरिकों को मार्केट में भीड़ न करने का आह्वान किया जा रहा है़ सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी, कर्मचारी सहित यहां आने वाले नागरिकों को भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है़ शुरूआती दिनों में इन निर्देशों की ओर अनदेखी हो रही थी़ अधिकारी, कर्मी बिना मास्क के विचरण करते नजर आ रहे थे़ परंतु अब इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान दिया है.
कुछ दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर दो कर्मचारी तैनात रखे गए़ जो आने जाने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनने की सूचना करते नजर आ रहे है़ बिना मास्क पहने व्यक्ति को वापस भेजा रहा है़ परंतु अन्य दफ्तरों में यह नहीं देखा जा रहा है. जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रशासकीय इमारत सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में इन नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.