आर्वी (सं). नगरपालिका कर्मचारी महेंद्र शिंगणे हत्याकांड में पुन: एक चौंकानेवाली बात सामने आयी है़ पुलिस ने अब यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा से एक महिला को हिरासत में लेते हुए उससे चोरी का सोना बरामद करने की जानकारी है़ आरोपी महिला का नाम शुभांगी मालोदे बताया गया़ इससे आरोपियों की कुल संख्या 5 हो गई है.
ज्ञात हो कि आर्वी नप के सफाई कर्मी महेंद्र शिंगाणे की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया था़ इस प्रकरण में आर्वी पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका पीसीआर प्राप्त किया है़ आरोपियों से पूछताछ में कई अहम राज उजागर होते जा रहे हैं. हत्यारों ने शिंगाणे के शरीर से छीना सोना पांढरकवड़ा निवासी शुभांगी मालोदे को सौंपा था़ इसके आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है.
उससे गला हुआ करीब 84 ग्राम सोना जिसकी कींमत 3 लाख 93 हजार रुपए जब्त किये जाने की जानकारी है़ महिला को न्यायालय के समक्ष पेश करने पर उसकी जेल रवानगी कर दी गई है़ इस हत्याकांड में और कुछ आरोपी बढ़ने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि महिला से गला हुआ सोना बरामद हुआ है़ उक्त सोना आरोपियों ने कहां गलाया? यह सवाल उपस्थित हो रहा है़ इसमें कोई सराफा व्यवसायी तो लिप्त नहीं है, ऐसी चर्चा जोर पकड़ रही है़ दूसरी ओर इस हत्याकांड के तार यवतमाल व अमरावती जिले से भी जुड़ रहे हैं. इस दिशा से पुलिस की जांच चल रही है़ इसमें और आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है.