वर्धा. नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए जिले के शराब तस्कर व विक्रेता सक्रिय हो गये है. बाहरी प्रांत व जिले से वर्धा में शराब का माल लाया जा रहा है. ऐसा ही शराब तस्करी का पर्दाफाश उपविभागीय पुलिस अधिकारी की टीम ने किया़ महादेवपुरा में प्रो रेड करते हुए वाहन व शराब ऐसा 8 लाख 56 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया.
डीवायएसपी की टीम को शराब तस्करी के बारे में भनक लगी़ महादेवपुरा स्थित मंदिर परिसर में नाकाबंदी कर प्रो रेड किया गया. मौके से इमरान सत्तार शेख (34) को हिरासत लिया. उससे कार क्रमांक एमएच 14 सीके 3648 जब्त की गई़ कार की तलाशी लेने पर देशी, विदेशी शराब का माल बरामद की गई.
पूछताछ करने पर शराब का माल यवतमाल जिले के कलंब स्थित मुकेश जयस्वाल के बियर बार से लाने की बात सामने आयी. इसके आधार पर पुलिस ने बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
उपरोक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में पीएसआय परवेज खान, कर्मी अमर लाखे, मंगेश चावरे, पवन निलेकर, समीर शेख ने अंजाम दिया.