वर्धा. खरीफ मौसम में अनेक कंपनियां नकली खाद व बीजों की बाजार में बिक्री करती है़ इसके लिये कृषि विभाग ने नियोजन आंका है़ पैनी नजर रखने के लिये जिलास्तर पर 1 व तहसीलस्तर पर 8 कुल 9 उड़न दस्तों का गठन किया गया है़ नकली (बोगस) बीज पाये जाने पर विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी कृषि विभाग ने दी है.
रबी के बाद खरीफ मौसम की तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है़ कृषि विभाग ने भी बुआई का नियोजन तैयार कर लिया़ ऐसे में बोगस बीज, खाद, कीटकनाशक दवाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये कृषि विभाग ने 9 उड़न दस्तों का गठन किया है़ बोगस बीज, खाद बिक्री कर किसानों से धोखाधड़ी करने पर सख्त कार्रवाई होगी़ प्रशासन ने पत्र जारी किया है.
किसान बीज, खाद खरीदी करने पर बिल व पक्की रसीद ले़ं कृषि केंद्र संचालकों के प्रलोभन के बलि न बने़ं सरकार मान्य खाद, बीज की किसान खरीदी करे़ं इन दस्तों के जरिये कृषि केंद्रों की नियमित जांच की जाएगी़ खाद, बीज व कीटकनाशक दवाइयों की बिक्री का ब्यौरा लिया जाएगा़ अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई होगी, ऐसा जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक परमेश्वर घायतिडक ने बताया.
बोगस बीज, खाद के संदर्भ में शिकायत निवारण कक्ष प्रमुख की ओर लिखित शिकायत दर्ज करते समय किसान खरीदी की रसीद, सातबारा व अन्य जरूरी कागजात पेश करे़ं ताकि संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके. किसान किसी भी प्रलोभन का शिकार न बने़.
-प्रभाकर शिवणकर, जिला कृषि अधीक्षक