सांस्कृतिक भवन का भूमिपूजन
Wardha News: हिंगनघाट शहर के सांस्कृतिक गौरव को संजोने वाले सांस्कृतिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन सोमवार, 3 नवंबर को भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक समीर कुणावार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह भवन विशेष निधि से निर्मित किया जा रहा है और यह पूरे शहर के लिए गर्व की बात है कि ऐसा विकास कार्य उनके हाथों से संपन्न हो रहा है।
विधायक कुणावार ने बताया कि बनने वाले इस सांस्कृतिक भवन में लगभग 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। नगर परिषद श्रेणी ‘अ’ में विदर्भ का यह एकमात्र शहर होगा, जहां इस प्रकार की सांस्कृतिक परंपरा को संजोने वाला भवन निर्मित किया जा रहा है। दो एकड़ के विस्तृत परिसर में नाट्यगृह, सभागृह सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कला प्रेमियों को एक उत्कृष्ट मंच प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद यह सांस्कृतिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात सिद्ध होगा। विधायक कुणावार ने बताया कि पिछले नौ वर्षों से नगर परिषद के चुनाव नहीं हुए हैं, ऐसे में चार वर्षों से वे स्वयं नागरिकों की समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद को “जनता का मिनी मंत्रालय” बताया, जहां दिनभर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
भवन के रखरखाव के संदर्भ में विधायक कुणावार ने बताया कि उन्होंने पी.वी. टेक्सटाइल्स, जाम के प्रबंधन से तीन बैठकें की हैं ताकि निर्माण के बाद भवन की देखरेख उत्कृष्ट रूप से हो सके। इस दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद जताई गई।
भूमिपूजन समारोह उपजिला अस्पताल के समीप स्थित दो एकड़ भूमि पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामदास तडस, पूर्व नगराध्यक्ष एवं एपीएमसी सभापति एड. सुधीर कोठारी, पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी, निलेश ठोंबरे, तथा नगर परिषद के मुख्याधिकारी प्रशांत उरकुडे मंचासीन थे। दीप प्रज्वलन और शिलाफलक अनावरण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
ये भी पढ़े: ‘फर्जी मतदाता हटाओ, फिर कराओ चुनाव’, उद्धव ठाकरे ने भाजपा और चुनाव आयोग पर फिर बाेला हमला
मुख्याधिकारी प्रशांत उरकुडे ने प्रस्तावना रखी, जबकि मान्यवरों का सत्कार मुख्याधिकारी उरकुडे, मुख्य अभियंता प्रीतम भदाणे, और वरिष्ठ अधिकारी मिलिंद पिंपलखुटे के हाथों शाल-श्रीफल देकर किया गया। मंच पर पूर्व पार्षद रवीला आखाड़े ने विधायक महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय बिरे ने किया और आभार नगर परिषद अभियंता नाईक ने माना।