
वर्धा. चलते रोटावेटर में दुपट्टा अटकने से फांसी लगकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे सेवाग्राम थाना क्षेत्र के पुजई परिसर में घटी़ मृतक मंगेश हरिचंद्र जाधव (25) बताया गया़ जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के काटोल तहसील स्थित दोडकी कस्बा वसंतनगर निवासी मंगेश जाधव यह पिछले चार वर्षों से पुजई निवासी अतुल देशमुख (36) इनकी मालकियत के ट्रैक्टर पर बतौर चालक कार्यरत था. देशमुख की खेती बाडी व ईंटभट्टी का भी काम वह देखता था. ईंटभट्टी पर मंगेश के माता और पिता भी काम करते है़.
1 अप्रैल को अतुल देशमुख के पुजई परिसर के खेत स्थित ईंटभट्टी में मिट्टी तैयार करने का काम चल रहा था़ इसके लिए ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 एएस 2791 लेकर चालक मंगेध जाधव आया था़ वह ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर मिट्टी तैयार करने के काम में जुटा था़ इस दौरान ट्रैक्टर में कचरा अटक गया़ इस लिए मंगेश ने ट्रैक्टर एक जगह पर रोक लिया़ परंतु बिना रोटावेटर बंद किए ही मंगेश नीचे से कचरा निकालने के लिए गया़ इस दौरान उसके गले का दुपट्टा अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया़ इससे मंगेश को फांसी लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया़ यह बात ईट भट्टी पर कार्यरत अन्य मजदूरों के ध्यान में आते ही वे तुरंत ट्रैक्टर की ओर दौड़ पड़े.
उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर बंद करके गले से दुपट्टा हटा दिया़ इसकी सूचना अतुल देशमुख को मिलते ही वे तुरंत खेत में पहुंचे़ मजदूरों की मदद से मंगेश को कार से सेवाग्राम के अस्पताल में लाया गया़ अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद मंगेश को मृत घोषित कर दिया़ मंगेश की इस प्रकार मौत होने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही सेवाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची़ घटना के पंचनामे में रोटावेटर में दुपट्टा अटकने से हादसा होने की बात दिखाई गई है. प्रकरण में अतुल देशमुख की शिकायत पर सेवाग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.






