डिवाइडर कार्य को मिली गति (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: शहर में रेलवे स्टेशन मार्ग का गत अनेक वर्ष से प्रलंबित डिवाइडर व अन्य कार्य को इन दिनों गति दी जा रही है़। जिससे मार्ग की समस्या निश्चित ही दूर होगी़। किंतु, कार्य के दौरान सुरक्षात्मक उपाययोजना की ओर अनदेखी होने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है़। समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की जा रही है़।
शास्त्री चौक से बजाज चौक तक सडक का सीमेंटीकरण करने के बाद ठेकेदार अधूरा कार्य छोड़कर भाग गया था़। इसके बाद संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की भी जानकारी है़। किंतु, डिवाइडर, सड़क किनारे पेविंग ब्लाक व अन्य कार्य प्रलंबित होने से आवागमन करने में दिक्कत आ रही थी़। मार्ग पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण करने से यातायात की समस्या गंभीर बनी हुई थी़।
इसी मार्ग की तरह ही बजाज चौक के पुल के विस्तारीकरण का कार्य प्रस्तावित था़। हाल ही में पुल का कार्य भी पूर्ण हो गया है़। जल्द ही पुल आवागमन के लिए शुरू किया जानेवाला है़। ऐसे में पुल शुरू करने के पहले रेलवे स्टेशन मार्ग व बस स्थानक के सामने वाले मार्ग का अधूरा कार्य पूर्ण करने की मांग की गई थी़। जिसे ध्यान में रखते हुए हाल ही में शास्त्री चौक से बजाज चौक तक मार्ग का प्रलंबित कार्य पूर्ण किया जा रहा है़।
ये भी पढ़े: खतरनाक मगरमच्छों के बीच जीवन! डर के साए में कटती जिंदगियां, इस गांव की सच्चाई जानकर कांप जाएंगी रूह
डिवाइडर का निर्माणकार्य इन दिनों प्रगतिपथ पर है़ लेकिन इस दौरान पेविंग ब्लॉक तैयार करने के ब्लाक सड़क के बीच ही रख दिए गए है़। इतना ही नहीं तो कुछ जगह सड़क की क्रासिंग पर खुदाई करने के बाद वैसे ही खुली रख दी है़। संबंधित ठेकेदार ने बैरीकेट्स लगाना जरूरी था़। लेकिन सुरक्षात्मक उपाययोजना पर अनदेखी करने से इस यातायात वाले मार्ग पर दुर्घटना हो रही है़। समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की जा रही है़।
बस स्थानक के सामने डिवाइडर बनाने के बावजूद भी चेंबर होने से जहां गड्ढे तैयार हो गए है़ं। कुछ जगह सीमेंटीकरण के बाद पेविंग ब्लॉक लगाकर फुटपाथ समतल नहीं किया गया है़। जिसकी वजह से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है़ं। बस स्थानक के सामने भी जरूरी मरम्मतकार्य करें, ऐसी मांग की जा रही है़।