पुलिस व गिरफ्तार जुआरी (फोटो नवभारत)
Wardha News in Hindi: वर्धा जिले के देवली पुलिस थाना क्षेत्र में एक बड़े जुआ अड्डे का पर्दाफाश हुआ है। एसडीपीओ डॉ. वंदना कारखेले के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रोहणी गांव में चल रहे इस अवैध जुआघर पर छापा मारकर 12 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4.29 लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन और चार दोपहिया वाहन शामिल हैं।
यह कार्रवाई 2 सितंबर की रात को की गई, जब पुलिस को रोहणी गांव में बड़े पैमाने पर हार-जीत का जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉ. वंदना कारखेले ने अपनी टीम के साथ मिलकर जुआ अड्डे पर अचानक धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके से 12 लोगों को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहणी गांव के रहने वाले मृगाल सुनील टाले (32), स्वप्निल माणिक खडसे (43), शुभम उमेश चौधरी (25), बाबाराव खडसे (38), पंकज जनार्दन कामतवार (43), विलास रामदास शहाले (42), सुनील शामराव दोनडोडे (42) और प्रथमेश गजानन खडसे (25) शामिल हैं। इसके अलावा, विजयगोपाल गांव के रहने वाले सूरज मधुकर पेटकर (22), आकाश गजानन सावसाकडे (25), तेजस गणेश पेटकर (23) और गणेश शंकर ढोके (35) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 4 लाख 29 हजार 250 रुपये का सामान जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान में नकदी, कई मोबाइल फोन और चार दोपहिया वाहन शामिल हैं। इन वाहनों के नंबर MH 29 K 3821, MH 32 AG 6632, MH 32 AB 4650 और MH 32 AV 3289 हैं।
यह भी पढ़ें:- क्या भाजपा ज्वाइन करेंगे जैकी श्रॉफ? भूपेंद्र यादव के बाद नितिन गडकरी से की मुलाकात
इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे ने डीवाईएसपी डॉ. वंदना कारखेले के नेतृत्व में पूरी टीम की सराहना की है। इस टीम में पीएसआई प्रकाश निमजे, प्राजक्ता पवार, सुधीर बनकर, पुलिसकर्मी दीपक जाधव, सतीश दरवरे, दुर्गेश बानते, धर्मेंद्र गिरी, रामदास दराडे, संदीप बोरबन, प्रवीण घनमोडे और भूषण हाडके जैसे कई पुलिसकर्मी शामिल थे।