वर्धा में सड़क पर गड्ढे (फोटो नवभारत)
Wardha News In Hindi: वर्धा बस स्टैंड के सामने निर्माण कार्य की खामियां दुर्घटना को न्योता दे रही हैं। डिवाइडर के बाद सड़क पार करने की जगह समतल नहीं करने से नाली सदृश स्वरूप आने से सड़क पार करना कठिन हो गया है। कई जगह बारिश का पानी जमा है। इतना ही नहीं, भूमिगत गटर के चेंबर के आसपास निर्माण हुए गड्ढों की मरम्मत भी नहीं की गई है। प्रशासन की निरंतर हो रही अनदेखी से वाहन चालकों में रोष बढ़ रहा है।
वर्धा बस स्टैंड के सामने का मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है। बसों के साथ ही दुपहिया और चौपहिया वाहनों का निरंतर आवागमन होता रहता है। नजदीक ही बजाज चौक शहर के मुख्य प्रवेशद्वार के रूप में जाना जाता है। लेकिन बस स्थानक के सामने सीमेंटीकरण करते समय अनेक खामियां रखी गई हैं।
वर्धा में सड़क पर किए गए भूमिगत गटर योजना के कार्य के बाद निर्माण हुए गड्ढों की उचित मरम्मत नहीं हुई है। इन गड्ढों में दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Navi Mumbai International Airport: पीएम मोदी 8 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन, जानें कब शुरू होगी उड़ानें
इतना ही नहीं, सड़क पर डिवाइडर का निर्माण करते समय पहले बीच में नाली तैयार की गई थी। हाल ही में डिवाइडर का कार्य पूर्ण कर रेलिंग लगा दी गई है, लेकिन जहां से सड़क पार करनी होती है, वहां पक्का कंक्रीट नहीं डाला गया है। केवल मिट्टी डाल रखी गई है, जिसकी वजह से नाली सदृश स्वरूप आ गया है। इसी कारण वाहन चालक सड़क पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
सड़क के बीच डिवाइडर होने से सड़क के दूसरी छोर जाने के लिए जगह छोड़ी गई है। लेकिन उक्त हिस्सा कंक्रीटीकरण कर समतल नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप सड़क के बीच बारिश का पानी जमा हो रहा है। परिसर का कुल मिलाकर बेरंग स्वरूप होने से नागरिकों ने आवश्यक कार्य कर खामियां दूर करने की मांग की है।