उल्हासनगर मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले (सोर्स: सोशल मीडिया)
ठाणे: ठाणे जिले के उल्हासनगर मनपा के नागरिकों की प्रशासन से संबंधित विविध समस्याओं को सुनने एवं उसके निदान किए जाने के लक्ष्य को लेकर अब सप्ताह में एक दिन प्रति सोमवार को प्रभाग स्तर पर ’जनसंवाद सभा’ का आयोजन किया जाएगा। एक अप्रैल को इसकी पहली बैठक होगी।
उल्हासनगर मनपा के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हुए चार साल बीत चुके है। जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में नागरिकों की समस्याओं और सुविधाओं को उचित न्याय प्रदान करने के लिए प्रशासन ने यह पहल की है।
आयुक्त एवं प्रशासक मनीषा आव्हाले के आदेशानुसार यह बैठक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3 से 5 बजे तक सभी वार्ड समिति कार्यालयों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक जन संवाद बैठक की अध्यक्षता वार्ड समिति के सहायक आयुक्त द्वारा की जाएगी।
बैठक में लोक स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, लोक निर्माण, संपत्ति कर और शहरी नियोजन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी शिकायतें सीधे इन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक की शुरुआत आयुक्त द्वारा पिछले सप्ताह लिए गए निर्णयों और सरकार की योजनाओं पर अपडेट देने से होगी।
इसके बाद प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत रूप से बुलाया जाएगा और उनकी समस्याएं दर्ज की जाएंगी। जिन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सकता है, उन पर वहां चर्चा की जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा। अन्य मुद्दों की रिपोर्ट दी जाएगी और अगली प्रक्रिया लागू की जाएगी।
प्रशासक एवं आयुक्त मनीषा अव्हाले ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट आदेश दिया है कि यह पहल केवल कागजों तक सीमित न रहे बल्कि प्रभावी ढंग से लागू हो और सभी सहायक आयुक्तों और संबंधित विभागों को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए है।
प्रत्येक सोमवार को मुख्यालय से उपायुक्त या सहायक आयुक्त व्यक्तिगत रूप से किसी भी वार्ड समिति कार्यालय में जन संवाद बैठक का दौरा करेंगे ताकि इस पहल का पारदर्शी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके और नागरिकों के अनुभवों की प्रत्यक्ष समीक्षा की जा सके।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मनपा की इस पहल की बदौलत उल्हासनगर निवासी अब अपने क्षेत्र के कार्यालय में जाकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे। मुख्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नागरिकों के बीच सकारात्मक चर्चा है कि यह प्रशासन के जनोन्मुख और कुशल प्रशासन में एक नया अध्याय हो सकता है।