महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर लूट। इमेज-एआई
Karnataka Maharashtra Cash Loot: महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर स्थित चोरला घाट ऐसी रहस्यमयी घटना का केंद्र बना है, जिसे देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती कहा जा रहा है। 1000 करोड़ रुपये की कथित लूट की कहानी ने न सिर्फ आम जनता, बल्कि पुलिस-प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है।
घटना पिछले साल 16 अक्टूबर की बताई जा रही। महाराष्ट्र के रियल एस्टेट कारोबारी किशोर सेठ के दो बड़े कंटेनर गोवा से कर्नाटक होते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। जब ये कंटेनर चोरला घाट के घने जंगलों और सूनसान रास्तों से गुजर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें हाईजैक कर लिया। इसके बाद न उन कंटेनरों का पता चला और न उनमें मौजूद नकदी का।
शुरुआत में चर्चा थी कि कंटेनर में 400 करोड़ रुपये थे, लेकिन अब कारोबारी के पार्टनर संदीप पाटिल ने वीडियो जारी कर सनसनीखेज दावा किया है कि उन कंटेनरों में 1000 करोड़ रुपये थे। संदीप का आरोप है कि लूट के बाद उन्हें अगवा कर डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और पैसों के लिए प्रताड़ित किया गया। किसी तरह जान बचाकर वे नासिक पुलिस तक पहुंचे और मामला सामने आया।
सूत्रों के हवाले से यह बात भी सामने आ रही है कि यह भारी-भरकम रकम महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ले जाई जा रही थी। इसी शक की वजह से जांच और पेचीदा हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। एक कथित ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही, जिसमें कारोबारी और एक आरोपी के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े 85 लाख रुपये लूट ले गए बाइक सवार, बदमाशों पर इनाम घोषित, तस्वीर भी आई सामने
इतनी बड़ी वारदात के बावजूद अभी भी कई सवाल खड़े हैं। बेलगावी के पुलिस अधीक्षक के. रामराजन का कहना है कि उन्हें इस डकैती से जुड़ा कोई ठोस सबूत अब तक नहीं मिला है। चूंकि अब तक कर्नाटक में कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, इसलिए पुलिस इसे अभी केवल दावा ही मान रही है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने भी इसे चौंकाने वाला बताते हुए पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।