प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Health Camp Hindi News: लायंस क्लब छत्रपति संभाजीनगर वालूज, क्रिएटिव बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था तथा लायंस नेत्र अस्पताल, चिकलथाना के संयुक्त तत्वावधान में गंगापुर शहर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन जयदीप घुगे के शुभ हस्ते किया गया।
इस शिविर में गंगापुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण व शहरी भागों से आए कुल 85 नागरिकों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 27 मरीजों में मोतियाबिंद (कॅटरॅक्ट) पाया गया, जिन्हें आगे निःशुल्क शल्यक्रिया के लिए पंजीकृत किया गया है।
इस शिविर में
डॉ. श्यामली जाधव
डॉ. साक्षी खंडागले
नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ
गौतम एकदे, अविनाश सोनवणे, सचिन आड़े ने तकनीकी सहयोग देते हुए मरीजों की प्राथमिक जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श और उपचार संबंधी जानकारी दी।
शिविर की सफलतापूर्वक व्यवस्था व संचालन के लिए
विष्णु जगताप, महेश मोरे, प्रभाकर वावरे
ने विशेष परिश्रम किए।
आयोजकों ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 से हर माह नियमित रूप से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक करीब 25,000 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 2,000 से अधिक जरूरतमंद मरीजों की निःशुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया सफलतापूर्वक करवाई गई है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के
अध्यक्ष अशोक गुरनाले,
प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश धोत्रे,
दत्तात्रय देशपांडे,
दयाल डिडोरे,
जितेंद्र महाजन,
अशोक भालेकर,
ज्ञानेश्वर काले,
रंजीत चव्हाण,
अतुल कुलकर्णी,
सतीश शेलके,
सुदाम जगताप
उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-5 लाख की मांग पर विवाहिता को प्रताड़ना, महिला से मारपीट तीन तलाक; 12 पर कार्रवाई
निःशुल्क नेत्र जांच व शल्यक्रिया जैसी सेवाएं समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।