नवी मुंबई एयरपोर्ट (pic credit; social media)
Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दिसंबर माह से शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने उलवे ट्रांस हार्बर लिंक जिसे अटल सेतु के नाम लास्ट-माइल कनेक्टिविटी देगा।
अटल सेतु 5 जिसमें से 16.5 किमी समुद्र के ऊपर है। नवी मुंबई की प्लानिंग और एयरपोर्ट ३ प्रोजेक्ट को साकार करने वाली अथॉरिटी ने सिडको का लक्ष्य है कि 5.8 किमी लंबी 2 उलवे कोस्टल रोड और अतिरिक्त 0.9 किमी एयरपोर्ट लिंक को सितंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाए और उसी साल अक्टूबर या नवंबर तक इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाए।
सिडको के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि हमारी टॉप मैनेजमेंट और हमारी पूरी प्रोजेक्ट टीम उलवे कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए बहुत मोटिवेटेड है। कोस्टल रेगुलेशन जोन क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई क्योंकि बॉम्बे हाई कोर्ट की एक खास शर्त थी कि सीआरजेड एरिया में पुल पिलर पर बनना चाहिए, साथ ही यूटिलिटीज को शिफ्ट करने के लिए अलग-अलग स्टेकहोल्लार्स के साथ कोआर्डिनेशन करना भी एक मुश्किल काम था। इस प्रोजेक्ट में रेलवे ओवरक्षित के लिए रेलवे से क्लीयरेंस और मछली पकड़ने वाले समुदाय के साथ भी कोऑर्डिनेशन करना शामिल था। लेकिन अब हमने इन सभी चुनौतियों को पार कर लिया है।
इस रोड का वर्क ऑर्डर आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2023 में पास किया गया था। हालांकि, प्रोजेक्ट को दो फेज में मंजूरी दी गई क्योंकि सीआरजेड क्लीयरेंस के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया था। असल में, रोड को आंशिक रूप से खंभों पर और आंशिक रूप से जमीन पर बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
ये भी पढ़ें :- जनगणना-2027 की तैयारी तेज! Mumbai में 10 से 30 नवंबर तक होगा पूर्व परीक्षण
उलवे कोस्टल रोड अटल सेतु को जोड़ेगा जो आइलैंड सिटी में शिवडी को मुख्य भूमि पर न्हावा शेवा से जोड़ता है। अटल सेतु टोल पार करने के बाद, गाड़ियां एयरपोर्ट की और जाने के लिए उलवे कोस्टल रोड से सकती है, जिससे चिले और वहाल के रास्ते मौजूदा मुश्किल चक्कर से बचा जा सकेगा और यात्रा का समय 25 मिनट बचेगा, उलवे कोस्टल रोड आमरा मार्ग, बेलापुर से शुरू होगी और सीवुड, उलवे, बामणडोंगरी और तरधर से होते हुए शिवाजी नगर में सेतु इंटरवेज से जुड़ेगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उलवे कोस्टल रोड बनाने का प्लान नवी मुंबई हवाई अड्डे के प्लान के साथ ही बनाया गया था, क्योंकि नए एयरपोर्ट का मेन मुंबई से कनेक्टिविटी इसकी कमर्शियल सफलता के लिए बहुत जरूरी है।