
उद्धव ठाकरे का काफिले पर हमला (फोटो: mypunepulse)
ठाणे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी से हमला किए जाने के एक दिन बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल और गोबर से हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मनसे ने कहा, “महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर मनसे कार्यकर्ताओं ने नारियल और गोबर से हमला किया। यह कल की घटना के जवाब में है, जिसमें राज ठाकरे की कार पर सुपारी से हमला किया गया था।”
Police have confirmed the incident and have detained over 20 persons and a formal case registration is under process: Thane police — ANI (@ANI) August 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की कार पर गुब्बारे भी फेंके। यह हमला उस समय हुआ जब उद्धव ठाकरे ठाणे में गडकरी रंगायतन जा रहे थे, जहां एक रैली को संबोधित करना था।
यह भी पढ़ें: शरद पवार व उद्धव ठाकरे जाति की राजनीति कर महाराष्ट्र में घोल रहे जहर, राज ठाकरे का बड़ा आरोप
ठाणे पुलिस ने अपने बयान में कहा, “पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है तथा औपचारिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे बीड का दौरा कर रहे थे इसी दौरान कुछ शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने राज के काफिले का रास्ता रोकने की कोशिश की और सुपारी से हमला किया।
यह भी पढ़ें: राणे ने जरांगे को बताया आधुनिक मोहम्मद अली जिन्ना, मुस्लिम आरक्षण के लिए लड़ने का लगाया आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने राज की गाड़ी को नहीं बल्कि किसी दूसरी गाड़ी पर सुपारी फेंकी। पुलिस ने राज के काफिले पर हमले के जिम्मेदार लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने राज के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा, “कुछ लोगों ने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंकी और यह संभव है कि उनमें शिवसेना के सदस्य भी शामिल हों, लेकिन एक संगठन के तौर पर पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा, “यह घटना बीड में उस समय हुई जब हम दिल्ली में थे। जैसे ही हमें खबर मिली, हमने सारी जानकारी जुटाई। लोकतंत्र हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने और विरोध करने का अधिकार देता है।”






