फोटो - गुगल इमेज
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक बुजुर्ग बीते सोमवार देर रात अपने फ्लैट में मृत मिला है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि फिलहाल मौत का समय और कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यासीन तड़वी ने बताया कि देर रात 12:26 बजे स्थानीय अग्निशमन केंद्र को सिद्धेश्वर तालाब के पास हंस नगर इलाके में स्थित एक फ्लैट में एक बुजुर्ग का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। तड़वी के अनुसार, पड़ोसियों ने पहले ही फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों को फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया था। तड़वी के मुताबिक, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसके मौत के कारणों की जांच की जा रही है। तड़वी ने यह भी बताया कि मौके पर पहुंची नौपाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
यहां पढ़ें- नागपुर: मौदा में सीमेंट फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट, 1 की दर्दनाक मौत, 6 घायल
जानकारी गें कि मुंबई में ही बीते 5 अगस्त को पुलिस ने 1 व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने, शव को ट्रॉली बैग में भरकर उसे ठिकाने लगाने के लिए 2लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि दोनों आरोपी मूक-बधिर हैं जबकि मृतक भी मूक-बधिर था और वे आपस में एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया था।
घटना उस समय सामने आई जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही ने प्लेटफॉर्म संख्या 11 पर एक व्यक्ति को बड़े ट्रॉली बैग के साथ देखा। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और बैग की तलाशी लेने पर शव बरामद हुआ। इस जांच में पता चला कि शव सांताक्रूज के कलिना के रहने वाले अरशद अली सादिक अली शेख का था।
यहां पढ़ें- पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के आरोपों पर DCM फडणवीस का तंज- झूठ बोले कौवा कटे
दादर रेलवे पुलिस ने बताया था कि, “व्यक्ति की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। चूंकि हत्या पाइधोनी में हुई थी इसलिए मामले को वहां स्थानांतरित कर दिया गया” उन्होंने बताया कि दादर स्टेशन पर हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जय प्रवीण चावड़ा है, जबकि सह-आरोपी शिवजीत सुरेंद्र सिंह को पड़ोसी ठाणे के उल्हासनगर से पकड़ा गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)