
बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवार (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे महानगरपालिका चुनाव में भाजपा ने महायुति के तहत 40 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पार्टी की तरफ से पूर्व नगरसेवक राजकुमार यादव सहित कुछ निष्ठावान पदाधिकारियों को उम्मीदवारी नहीं मिलने से जहां एक तरफ नाराजगी का वातावरण है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने पहली बार 4 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है।
पार्टी ने 5 हिंदी भाषियों को टिकट दिया है, जिसमें दो पूर्व नगरसेवकों का समावेश है। हालांकि एक पूर्व नगरसेवक हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। जिसको लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। भाजपा ने वार्ड क्रमांक 10 ड से जमीर अहमद सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है।
जबकि वार्ड क्रमांक 31 ड से नाजिया तंबोली, वार्ड क्रमांक 33 क से अधिया जावेद शेख एवं वार्ड क्रमांक 33 ड से सोहेल हबीब सैय्यद को पार्टी का टिकट दिया गया है। भाजपा ने इस बार नलपाड़ा इलाके से पूर्व नगरसेविका आशा शेरबहादुर सिंह के अलावा वागले इस्टेट के इंदिरा नगर क्षेत्र से अनीता दयाशंकर यादव व पूर्व नगरसेवक अमित सरैया को टिकट दिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले सरैया को पूर्व नगरसेवक राजकुमार यादव का टिकट काट कर उम्मीदवारी दी गयी है। जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार मूल के मतदाताओं मे भाजपा के खिलाफ नाराजगी की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikay Chunav से पहले वसई में बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
कलवा इलाके के वार्ड क्रमांक 25 व से दीनानाथ पांडे को उम्मीदवारी दी गयी है। जबकि मुद्रा के वार्ड क्रमांक 31क से सुजीत गुप्ता को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के विरोध के बावजूद रागिनी बैरीशेट्टी को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व नगरसेवक भाष्कर बैरीशेट्टी एवं रागिनी बेरीशेट्टी कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं।






