घोडबंदर हाईवे पर गड्ढे (pic credit; social media)
Heavy Traffic in Thane: घोडबंदर हाईवे एक बार फिर से यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। सोमवार सुबह से ही हाईवे पर गड्ढों और भारी वाहनों की वजह से ऐसा ट्रैफिक जाम लगा कि यात्रियों को घंटों तक सड़क पर खड़े रहना पड़ा। चेंचोटी फाटा से लेकर मनपाड़ा तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घोडबंदर हाईवे पर हर साल बरसात के बाद सड़क की हालत खराब हो जाती है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं और भारी ट्रकों की आवाजाही ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। सोमवार को तो हालत यह हो गई कि ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र और जरूरी काम से निकले लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे।
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा कर बीएमसी व पीडब्ल्यूडी प्रशासन पर सवाल उठाए। एक यात्री ने लिखा – “हर दिन यही हाल है। गड्ढों से बचने में ही गाड़ियां जाम कर देती हैं और भारी ट्रक बीच सड़क पर खड़े रहते हैं। प्रशासन कब जागेगा?”
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा दबाव रहा। हाईवे पर छोटी गाड़ियों, ऑटो और बसों की लंबी कतारें लग गई थीं। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा। हालांकि जाम कम करने के लिए कुछ भारी वाहनों को डायवर्ट भी किया गया, लेकिन गड्ढों और सड़क की संकरी लेन के कारण यातायात सामान्य नहीं हो पाया।
स्थानीय नागरिक संघटनाओं का आरोप है कि हर साल करोड़ों रुपये सड़क मरम्मत के नाम पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन कुछ ही हफ्तों में हाईवे फिर से गड्ढों में बदल जाता है। इसके चलते न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ठाणे से गुजरने वाला यह हाईवे मुंबई और गुजरात को जोड़ने वाला सबसे व्यस्त मार्ग है। रोजाना हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। ऐसे में गड्ढों और अव्यवस्थित ट्रैफिक मैनेजमेंट की वजह से यात्रियों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए। वरना आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।