भाजपा का विजय संकल्प सम्मेलन (pic credit; social media)
BJP Vijay Sankalp Sammelan: मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह चुनावी मोड में उतर गई है। पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के बाद अब नेतृत्व सीधे मैदान में उतर रहा है। इसी कड़ी में 16 सितंबर को वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में बीजेपी का ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री आशीष शेलार, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे।
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस बीएमसी चुनाव के लिए आधिकारिक शंखनाद कर सकते हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य के अन्य निकाय चुनावों की घोषणा इस साल के अंत तक संभव है। ऐसे में बीजेपी ने अभी से चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं।
पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2024 में मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद अब मुंबई में ठाकरे परिवार के लंबे वर्चस्व को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है। महीनों से समीक्षा और मंथन के बाद तय किया गया है कि इस बार बीएमसी पर कब्जा जमाकर बीजेपी अपना महापौर बनाएगी। सम्मेलन में सीएम फडणवीस पदाधिकारियों को इस मिशन की दिशा में जीत का फॉर्मूला समझाएंगे।
बीजेपी ने इस सम्मेलन के लिए ‘चलो मुंबई’ का नारा दिया है। पार्टी ने पोस्टरों पर स्लोगन लिखा है – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और मुख्यमंत्री फडणवीस का मार्गदर्शन, मिशन मुंबई की सुरक्षा और विकास”। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भर रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वर्ली से शुरू होने वाला यह विजय संकल्प सम्मेलन सिर्फ संगठन को दिशा देने का मंच नहीं है, बल्कि मुंबईकरों को यह संदेश देने की भी कोशिश है कि बीजेपी बीएमसी पर कब्जे को लेकर पूरी तरह गंभीर है। फडणवीस के शंखनाद के साथ ही चुनावी बिगुल बज जाएगा और बीजेपी के लिए यह सम्मेलन चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत साबित हो सकता है।