सिकल सेल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Thane News In Hindi: जिले में अरुणोदय सिकल सेल एनीमिया विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 31,212 लोगों के सॉल्युबिलिटी टेस्ट किए गए। जांच के दौरान 236 सिकल सेल के संदिग्ध लोग पाए गए हैं।
इनमें से 214 का नमूना इलेक्ट्रोफोरेसिस टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए हैं। ठाणे जिले में जिलाधिकारी डॉ श्रीकृष्ण पांचाल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजित यादव के मार्गदर्शन में 15 जनवरी से 7 फरवरी तक अरुणोदय सिकल सेल एनीमिया स्पेशल अभियान से चलाया जा रहा है।
जिला सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। गंगाधर परगे की देखरेख में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 0 से 40 साल आयु वर्ग के लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है।
इसको लेकर एक बड़ा जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पतालों, आंगनवाड़ी वर्कर आदि के साथ कोआर्डिनेशन करके अच्छे से चलाया जा रहा है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में 39,979 घरों में जाकर जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान 31,212 लोगों के सॉल्युबिलिटी टेस्ट किए गए, इनमें से 236 सिकल सेल के मरीज संदिग्ध पाए गए, इनमें से 214 सैंपल इलेक्ट्रोफोरेसिस टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए हैं। जिन लोगों ने चेक-अप पूरा कर लिया है, उन्हें अलग-अलग कार्ड दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Thane में एकनाथ शिंदे के गढ़ में गरजे गणेश नाईक, बोले-इजाजत मिले तो नामो-निशान मिटा दूं
30237 लोगों को सफेद कार्ड दिया गया है जबकि 446 सिकल सेल कैरियर को येलो कार्ड दिया गया है। 101 सिकल सेल मरीजों को रेड कार्ड दिया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंगाधर परगे ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है, और इसके साइड इफेक्ट को समय पर जांच, काउंसलिंग और सही इलाज से काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने ठाणे जिले के 0 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों से सिकल सेल जांच कराने की अपील की है।