ठाणे में MD ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (pic credit; social media)
Thane Anti-Narcotics Squad Action: ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एंटी-नारकोटिक्स अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत ठाणे पुलिस की टीम ने अलग-अलग मामलों में MD ड्रग्स की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इरफान नूरमोहम्मद शेख (47) और मोहम्मद इरफान हनीफ शेख (25) नामक आरोपियों के कब्जे से 44 लाख रुपये कीमत की MD बरामद की गई है। मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में एक ड्रग तस्करी का रैकेट सक्रिय है, जिसकी वजह से नाबालिग भी ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं।
पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने ड्रग्स की बिक्री और सेवन के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने और सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंजाबराव उगले और उपायुक्त अमरसिंह जाधव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र दौंडकर और एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के ने अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल गिरीश पाटिल से सूचना मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया और इरफान शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 203 ग्राम MD जब्त की गई, जिसकी कीमत 40 लाख 64 हजार रुपये है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के, सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोरे, सोमनाथ कर्णवार-पाटिल, उपनिरीक्षक राजेंद्र कदम और दीपक हुम्मलवाड सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान जिले में ड्रग्स की आपूर्ति को रोकने और नाबालिगों को नशे से दूर रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।