फायरिंग के बाद घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक की टीम
ठाणे: ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर से सटे माणेरे गांव में रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे अज्ञात बाइक सवार ने रिक्शा चालक प्रमोद भोईर के घर पर नजदीक से दो गोलियां चलाईं। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में डर का माहौल फैल गया है। सौभाग्य से हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही विठ्ठलवाड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज में दोपहिया वाहन पर सवार हमलावर को भोईर के घर की ओर आते हुए दिखाया गया है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी। मामले की आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पडवाल ने इस हमले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- नासिक में बुनकरों का सर्वेक्षण शुरू, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
इस घटना से एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर उंगली उठने लगी है, असामाजिक तत्व किस तरह हावी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उल्हासनगर के विविध भागों में अवैध जुए के अड्डे व नियमों की अनदेखी कर डांस बार चल रहे है, युवाओं को बर्बाद करने वाले हुक्का पार्लर पर कोई पुख्ता कार्रवाई न होने से इस कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद है, ऑनलाइन लॉटरी भी बेरोकटोक चल रही है।शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
यह भी पढ़ें:- जलगांव में छिड़ी पोस्टर वार, अजित और शरद पवार गुट लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप
उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी ऊक्त कारोबार को बंद करने की लिखित मांग कर चुके बावजूद यह व्यवसाय बदस्तूर जारी है। भाजपा अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष कपिल अडसुल भी अवैध शराब व अन्य नशे के सौदागरों के खिलाफ पत्र व्यवहार कर चुके है। लेकिन न जाने क्यों स्थानीय पुलिस विधायक तक कि शिकायत को गंभीरता से नहीं लेती है।