जलगांव में लगे शरद पवार और अजित पवार गुट के पोस्टर
जलगांव: चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में विवाद शुरू हो जाता है। जलगांव जिले के अमलनेर विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए शरद पवार ने कहा था कि अमलनेर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री अनिल पाटिल फिर से चुनाव नहीं जीतेंगे, इसका ध्यान हम रखेंगे। इसी बयान को मजबूत करते हुए शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने पिछले सप्ताह अजित पवार की जनसंवाद यात्रा के दौरान अमलनेर विधानसभा क्षेत्र में आकर मंत्री अनिल पाटिल फिर से चुनाव नहीं जीतेंगे ऐसे आशय के बैनर लगाकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:- गणेश उत्सव के लिए इंजीनियर कलाकार ने बनाई अनूठी मूर्ति, ‘उड़ते बप्पा’ रखा नाम
इसके जवाब में अमलनेर विधानसभा क्षेत्र में सांसद सुप्रिया सुले की यात्रा के दिन अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनिल पाटिल के प्रयासों से हुए विभिन्न विकास कार्यों के बैनर शहर भर में लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।
चुनाव क्षेत्र में ‘मतदार हा सुज्ञ आहे’ (मतदाता समझदार है) के नारे के साथ अजित पवार के माध्यम से किस प्रकार का बदलाव हो रहा है, चुनाव क्षेत्र में किस प्रकार के विकास कार्य बड़े पैमाने पर शुरू हो रहे हैं, इस तरह के बैनर लगाकर सांसद सुप्रिया सुले का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास मंत्री अनिल पाटिल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि शरद पवार गुट के कार्यकर्ता और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता के बीच बैनर वार चल रहा है, इसकी चर्चा शहर में शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें:- मंकीपॉक्स पर पृथ्वीराज चव्हाण ने CM शिंदे का लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग
अमलनेर विधानसभा सीट महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आती है। 2019 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अनिल भलदास पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी के शिरिष चौधरी को 8594 वोटों के अंतर से हराया था।