क्लस्टर योजना (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे के खोपट इलाके में एसआरए योजनाओं के लंबित होने के बीच बिल्डर क्लस्टर योजना को लेकर निवासियों में असंतोष बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि डेवलपर्स और कुछ प्रतिनिधि बिना स्पष्ट जानकारी दिए उनसे हलफनामों पर हस्ताक्षर लेने का प्रयास कर रहे हैं। इस स्थिति ने इलाके में घबराहट पैदा कर दी है, क्योंकि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके अधिकारों की रक्षा कैसे होगी।
भाजपा विधायक संजय केलकर ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए निवासियों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्लस्टर विभाग के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि योजना की प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाया जा सके और किसी भी तरह की अनावश्यक दबाव की स्थिति को रोका जा सके।
विधायक केलकर के अनुसार, एसआरए योजना को लागू करना अभी भी डेवलपर्स के लिए चुनौतीपूर्ण है। अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी योजना के सही कार्यान्वयन पर निगरानी रख रहे हैं, लेकिन डेवलपर्स कभी-कभी निवासियों तक पहुंचने और क्लस्टर योजना को लागू करने के लिए दबाव बनाने लगते हैं। इस स्थिति को देखते हुए जनता और अधिकारियों के बीच खुला संवाद बेहद जरूरी हो गया है।
ये भी पढ़ें :- Thane: कोंकण में ‘शत-प्रतिशत भाजपा’ एजेंडा, सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी तेज
जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर अशोक चोईर, परिवहन सदस्य विकास पाटिल, अमित नरैया, महेश कदम, योगेश भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य न केवल योजना को सही ढंग से लागू करना है, बल्कि निवासियों की चिंता और उनके सवालों का समाधान करना भी है।