(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
Thane News In Hindi : विधानसभा चुनाव में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के कारण वोट चोरी के आरोप लग रहे हैं। इस बीच ठाणे मनपा क्षेत्र के दिवा इलाके की मतदाता सूचियों में 17,258 फजी नाम पाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दोनों के स्थानीय नेताओं ने संयुक्त रूप से जिला उप चुनाव अधिकारी वैशाली माने को एक ज्ञापन सौंप कर इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मनपा चुनाव नजदीक आने के साथ ही दिवा शहर में मतदाता सूचियों में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। आरोप है कि दिवा प्रभाग समिति इलाके की मतदाता सूचियों में 17,258 फर्जी हैं।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दोनों के स्थानीय नेताओं ने दिवा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 और 28 की मतदाता सूचियों का निरीक्षण किया। यह देखा गया है कि एक ही मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज है, और कुछ स्थानों पर एक ही नाम अलग-अलग पतों के साथ दोहराया गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Corporation की नई डिजिटल पहल, अब ‘फेस रीडिंग’ से होगी सफाई कर्मचारियों की हाजिरी