
पुणे महानगर पालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Face Reading System In Pune Municipal Corporation: पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) के घनकचरा (ठोस अपशिष्ट) विभाग में अब सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ‘फेस रीडिंग सिस्टम’ के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
महानगर पालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान छह कर्मचारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
शहर में बढ़ती अस्वच्छता और कचरा प्रबंधन की स्थिति को देखते हुए आयुक्त नवल किशोर राम ने विभिन्न प्रभागों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरा बीनने वालों, मुकादमों (पर्यवेक्षकों) और स्वास्थ्य निरीक्षकों से बातचीत की।
आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में आ रही अड़चनों और खामियों की जानकारी ली। निरीक्षण में यह पाया गया कि कई स्थायी सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। इस पर आयुक्त्त ने सभी सहायक आयुक्तों को अनुपस्थित कर्मचारियों की काउंसलिंग करने और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जी कर्मचारी बार-बार गैरहाजिर रहते है या काम में लापरवाही दिखाते है। उन पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, आयुक्त नवल किशोर राम ने बताया कि शहर की स्वच्छता को लेकर कोई भी दिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश दिए गए है कि स्वच्छता के निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यवाही हो और किसी भी क्षेत्र में गंदगी नहीं रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Prakash Mahajan का सनसनीखेज खुलासा, प्रमोद की हत्या पैसों और ईर्ष्या के कारण हुई
शहर में सफाई की गुणवत्ता और हाजिरी प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए, अब प्रत्येक कर्मचारी की उपस्थिति ‘फेस रीडिंग’ तकनीक से दर्ज की जाएगी। मुकादमों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे रोजाना कर्मचारियों की फेस रीडिंग से हाजिरी दर्ज करें, ताकि हाजिरी में किसी प्रकार की हेराफेरी न हो। आयुक्त स्वयं इस नई व्यवस्था की नियमित समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी।पी।, उपायुक्त माधव जगताप और पथ विभाग के मुख्य अभियंता अनिरुद्ध पावसकर उपस्थित थे। प्रशासन का कहना है कि इस नई डिजिटल प्रणाली से सफाई कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी, गैरहाजिरी पर तुरंत नियंत्रण रखा जाएगा और नागरिकों को एक स्वच्छ पुणे देने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।






