प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Crop Loan Restructuring News: नाशिक में भारी और बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
जिलाधिकारी आयुष प्रसाद के निर्देशानुसार, प्रभावित किसानों के फसल ऋण के पुनर्गठन को प्राथमिकता देने के लिए सब-डिविजनल ऑफिसर और बैंक अधिकारियों की विशेष बैठकें आयोजित की गई।
इगतपुरी और मालेगांव तहसील में हुई इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य किसानों को कर्ज के बोझ से राहत दिलाना और उन्हें नई वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।
जिलाधिकारी ने सभी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे पात्र किसानों के आवेदन एक ही स्थान पर स्वीकार करें और उनकी तुरंत जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें, इसके लिए बैंक शाखाएं और प्राथमिक कृषि ऋण समितियां मिलकर ग्रामीण स्तर पर विशेष कैंप लगाएंगी।
इन कैयों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को उनके ऋण की दूसरी और तीसरी किस्त का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। बैठक में केवल कृषि ऋण ही नहीं, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:-Nashik में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ धूमधाम से मनाया गया, विद्यार्थियों को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं को ऋण देने के लिए बैंक समन्वय बढ़ाएंगे। घरों में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बैंक सकारात्मक और सहयोगात्मक रुख अपनाएंगे।