नवी मुंबई: नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) में देर से और बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगाम कसने के लिए अब बायोमीट्रिक हाजिरी (Biometric Attendance) के आधार पर वेतन दिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय नवी मुंबई महानगरपालिका के कमिश्नर राजेश नार्वेकर (NMMC Commissioner Rajesh Narvekar) ने लिया है।
नवी मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर राजेश नार्वेकर को लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही थी कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी देर से आते है और कई कर्मचारी तो ऐसे भी है, जिसकी छुट्टी मंजूर नहीं होती थी वह लोग भी लापता रहते हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर राजेश नार्वेकर ने उक्त निर्णय लिया है।
महानगरपालिका प्रशासन का कहना है कि इस बारे में कर्मचारियों को कई बार चेतावनी भी देने का काम किया गया था, लेकिन कर्मचारी इस चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे थे। महानगरपालिका के कई कर्मचारी ऐसे है जो लंच टाइम के नाम पर घंटों अपने स्थान से गायब रहते हैं, जिसका असर काम पर पड़ता है। इसके बारे में महानगरपालिका कमिश्नर को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर राजेश नार्वेकर ने निर्देश दिया कि अब से बायोमेट्रिक हाजरी के हिसाब से वेतन सिस्टम लागू किया जाएगा। देर से आने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी। प्रशासन का कहना है कर्मचारियों और देर से आने वाले अधिकारियों पर अंकुश रखने के लिए इस प्रकार का निर्णय लिया जाना जरूरी था, जिसके चलते यह सिस्टम अब लागू किया गया है।