अतिमक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई (फोटो नवभारत)
Mira-Bhayandar Anti-Encroachment Drive News: ठाणे जिले के मीरा-भाईंदर में 13 वर्षों से लंबित पड़े सड़क चौड़ीकरण कार्य को आखिरकार निर्णायक मोड़ मिल गया है। प्रभाग समिति क्रमांक 06 के अंतर्गत मीरा विलेज-प्लेज़ेंट पार्क-एमआईडीसी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली 30 मीटर चौड़ी सड़क पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणों पर मनपा प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई बुधवार को मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा के मार्गदर्शन में की गई, जिसके बाद वर्षों से चल रही कानूनी बाधाएं हट गईं।
इस कार्रवाई के दौरान मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त शर्मा के साथ अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (अतिक्रमण) डॉ. सचिन बांगर, शहर अभियंता दीपक खांबित, कार्यकारी अभियंता नितिन मुकने सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पूरी प्रक्रिया अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और कानून-सम्मत तरीके से पूरी की गई, जिससे नागरिक क्षेत्रों में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं फैलने दी गई।
आयुक्त शर्मा ने हाल ही में शहर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने कई सड़कों पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न यातायात जाम की गंभीरता पर चिंता जताई थी। उनकी समीक्षा के बाद इस मार्ग के तत्काल चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें:- 30 सेकंड में मौत! घर जाने को निकले थे शमशान पहुंच गए, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
उल्लेखनीय है कि कानूनी विवादों के चलते यहां 13 वर्षों से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन मनपा की गहन समीक्षा, सर्वे और अंतिम निर्णय के बाद बाधाओं को हटाकर मार्ग को चौड़ा करने का रास्ता साफ हुआ।
मनपा की इस निर्णायक कार्रवाई के साथ ही 30 मीटर चौड़ी सड़क के विस्तार का काम शुरू हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से इस क्षेत्र में लंबे समय से महसूस किए जा रहे यातायात दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी। इसके साथ ही नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
शहर में विकास कार्यों को गति देने के मनपा प्रशासन के प्रयासों में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे मीरा–भाईंदर के सड़क नेटवर्क को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।।