मीरा-भाईंदर मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा भाईंदर मनपा के आगामी आम चुनाव के लिए नियुक्त बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं।
इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वे प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक मामले भी दर्ज किए जाएंगे।
आम चुनाव के लिए ठाणे और पालघर जिलों से कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त, पालघर जिलाधिकारी द्वारा विक्रमगढ़ तालुका से 972 तथा डहानु तालुका से 1,752 कर्मचारियों को मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव कार्य हेतु उपलब्ध कराया गया है।
इस प्रकार, जनसंपर्क अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 के रूप में कुल 3,586 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हाल ही में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसी कारण अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए 2 जनवरी को पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसके अलावा 5 और 6 जनवरी को भी एक और प्रशिक्षण सत्र रखा गया है।
ये भी पढ़ें :- Import-Export को मिलेगा बूस्ट, JNPT-वैतरणा फ्रेट लाइन पर हुआ सफल निरीक्षण
मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इन प्रशिक्षण सत्रों में भी अनुपस्थित रहता है, तो उसके खिलाफ महाराष्ट्र मनपा अधिनियम की धारा 56 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के अंतर्गत अनुशासनात्मक एवं आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।